Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. मई में उत्तराखंड के चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं. जानिए पूरी डिटेल
Trending Photos
Chardham Yatra: उत्तराखंड के चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट मई में खुलने वाले हैं. इस साल 4 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. वहीं, 22 अप्रैल को भगवान बद्री विशाल के अभिषेक और अखंड ज्योति के लिए जरुरी तिलों का तेल नरेंद्रनगर के टिहरी राजमहल में परंपरागत विधि से तैयार किया जाएगा. इस साल की बद्रीनाथ यात्रा से जुड़ी अहम तिथियों का ऐलान किया है. राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने महाराजा मनुजेंद्र शाह की जन्म कुंडली और ग्रह-नक्षत्रों की गणना के आधार पर ये शुभ तिथियां निकालीं. जिसकी औपचारिक घोषणा खुद टिहरी नरेश ने की.
अखंड ज्योति का तेल
इस बार भी हर साल की तरह भगवान बद्रीनाथ के अभिषेक और अखंड ज्योति के लिए तिलों का तेल खास परंपरा के तहत तैयार होगा. यह प्रक्रिया नरेंद्रनगर के राजमहल में संपन्न होगी. जहां सुहागन महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर पारंपरिक मूसल और सिलबट्टे के माध्यम से तिलों का तेल पिरोएंगी. इस तेल का इस्तेमाल बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल के अभिषेक और अखंड ज्योति जलाने में किया जाता है.
चारधामों में प्रमुख बद्रीनाथ धाम
चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ावों में बद्रीनाथ धाम का खास स्थान है. 4 मई को कपाट खुलने से पहले प्रशासनिक और धार्मिक तैयारियां जोरों पर हैं. यात्रा मार्गों की मरम्मत, तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं का विस्तार और सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग एक्टिव है. बद्रीनाथ धाम की यात्रा सिर्फ आध्यात्मिक आस्था से ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड के सांस्कृतिक और पर्यटन विकास से भी जुड़ी है. इस पवित्र धाम के दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिससे इलाके की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती है. इस बार यात्रा में कोई बड़ी पाबंदियां नहीं होंगी.
यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा
प्रशासन पूरी मुस्तैदी से यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा में जुटा हुआ है. बद्रीनाथ धाम की यात्रा करने वालों के लिए धामी सरकार ने पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया है. यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से अपना पंजीकरण कर सकते हैं. यात्रा के दौरान चिकित्सा सुविधाएं, आपातकालीन सेवाएं और यातायात प्रबंधन को लेकर भी खास तैयारी की जा रही है. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख घोषित होने के बाद श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. नरेंद्रनगर राजमहल में पारंपरिक रूप से तिलों का तेल पिरोने की रस्म निभाई जाएगी, जो चारधाम यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है.
जानें चारधाम का किराया
चारधाम यात्रा का किराया कई तरह के पैकेज और यात्रा के तरीके पर निर्भर करता है. आपको चारधाम यात्रा के लिए बस, टैक्सी, हेलीकॉप्टर और टूर पैकेज की सुविधा मिलेगी. चारधाम यात्रा के लिए बजट पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 15,000 रुपये से 25,000 रुपये तक होती है. मध्यम श्रेणी के पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 30,000 से 50,000 रुपये तक होती है. लक्जरी पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 70,000 रुपये से 1,50,000 रुपये तक होती है. चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर से यात्रा करने के लिए अलग-अलग कंपनियां किराया तय करती हैं. IRCTC भी चारधाम यात्रा के लिए टूर पैकेज चलाता है.
यह भी पढ़ें: Varanasi News: महादेव संग गौरा का विवाह उत्सव शुरू, काशी में शहनाई की मंगल ध्वनि के साथ निभाई गई रस्में