Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम खून से खत लिखा है. इस खत में उन्होंने महाकुंभ क्षेत्र से पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को हटाने की मांग की है. दिनेश फलाहारी ने ये मांग क्यों की है पढ़िए.
Trending Photos
Mathura News: इन दिनों शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद खूब सुर्खियों में हैं. अपने बयानों को लेकर कई विवादों से घिरे हुए हैं. ऐसे में अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है. इस पत्र को उन्होंने खून से लिखा है और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को महाकुंभ से बाहर करने की मांग कर दी है. उनका आरोप है कि विपक्षी राजनीतिक पार्टियों से मिलकर शंकराचार्य दिव्य महाकुंभ में अफवाह फैला रहे हैं. महाकुंभ में शंकराचार्य विपक्षी पार्टियों की भाषा बोल रहे हैं.
सीएम योगी को खून से खत
दिनेश फलाहारी ने खून से पत्र लिखकर एक्स पर पोस्ट किया है. अपने पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को महाकुंभ से बाहर करने की मांग की है. दिनेश फलाहारी का यह पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद लगातार योगी सरकार को निशाना बना रहे हैं. उनका आरोप है कि प्रशासन हकीकत छिपा रहा है, न यह बताया जा रहा है कि कितनी भगदड़ हुई और न यह बताया जा रहा है कि कितने लोग मारे गए. इतना ही नहीं उन्होंने योगी सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने के बाद अपनी जान को खतरा भी बताया. उनका कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है.