PM Modi Mahakumbh Visit: इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दुनियाभर से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए संगमनगरी का रुख कर रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बुधवार यानि मिल्कीपुर उपचुनाव के दिन यहां आने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10:05 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. फिर डीपीएस हेलीपैड जाएंगे. उसके बाद वो अरैल घाट पहुंचेंगे. 10:50 बजे अरैल घाट से नाव से महाकुंभ जाएंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे से 11:30 बजे के बीच संगम में स्नान करेंगे.
11:45 बजे वे नाव से अरैल घाट लौटेंगे फिर डीपीएस हेलीपैड पर वापस जाएंगे और प्रयागराज हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे. फिर 12:30 बजे पीएम इंडियन एयरफोर्स के विमान से प्रयागराज से रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी का यह दौरा मौनी अमावस्या को हुए भगदड़ के बाद होने वाला है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के पहले 13 दिसंबर 2024 को संगम तट पर गंगा की आरती की थी. साथ ही पूजा भी किया था और इस महाआयोजन के सकुशल संपन्न होने की मंगलकामना की थी. अब एक बार फिर पीएम मोदी संगम नगरी आने वाले हैं.
2019 में अर्धकुंभ के दौरान भी पीएम मोदी प्रयागराज आए थे. उस दौरान पीएम ने स्वच्छता कर्मियों के पांव पखार कर सामाजिक समरसता का भी संदेश दिया था. कल्पना में भी ऐसे सम्मान की उम्मीद न करने वाले पांचों कर्मचारी तब नि:शब्द थे.
लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के बाद पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे थे. यहां उन्होंने किसानों के सम्मेलन में किसानों से संवाद किया था. इतना ही नहीं अपने इस दौरे पर पीएम मोदी ने मां गंगा की आरती से लेकर काशी विश्वनाथ के पूजन कर आशीष भी लिया था.
अयोध्या में राम लला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों का तांता लगा हुआ है. ऐसे में पीएम मोदी भी राम लला का आशीर्वाद ले चुके हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि हमारे राम आ गए हैं. रामलला अब टेंट में नहीं बल्कि दिव्य मंदिर में रहेंगे.