Bhutan King In Kumbh Mela: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में विदेश से लोगों का आना लगातार जारी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी पहुंचे हैं. उन्होंने मंगलवार को संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव भी मौजूद रहे.
Trending Photos
Bhutan King In Kumbh Mela: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में विदेश से लोगों का आना लगातार जारी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी पहुंचे हैं. उन्होंने मंगलवार को संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव भी मौजूद रहे.
गंगा आरती में लिया हिस्सा
पवित्र डुबकी लगाने के बाद सभी अतिथियों ने गंगा पूजन और गंगा आरती में भी हिस्सा लिया. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भूटान नरेश एक साथ प्रयागराज पहुंचे. इसके बाद दोनों हवाई अड्डे से सड़क मार्ग के जरिए संगम तट पहुंचे.
नाव से पहुंचे संगम घाट
यहां पहुंचने के बाद दोनों अरैल घाट से नाव में सवार होकर संगम पहुंचे और स्नान किया. इस दौरान भूटान नरेश और मुख्यमंत्री योगी ने पक्षियों को दाना भी खिलाया. पवित्र स्नान और गंगा पूजान के बाद भूटान नरेश लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे. इसके अलावा उन्होंने अक्षयवट पहुंचकर भी पूजा अर्चना की.
सोमवार को पहुंच गए थे लखनऊ
जानकारी के लिए बता दें कि भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को ही लखनऊ पहुंच गए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने भूटान नरेश को बुके देकर उनका स्वागत किया. इस दोरान दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई.
भूटान नरेश के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद कलाकारों ने भारतीय संस्कृति के अनुसार कई तरह की कलाओं के जरिए उनका स्वागत किया. कलाकारों की ओर से शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भूटान नरेश ने भी उनकी हौसला अफजाई की.
ये भी पढ़ें- मौनी अमावस्या के भगदड़ की बात संसद में उठी, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल