Hamirpur News: उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां कई सालों से पेट में दर्द की समस्या से परेशान लड़की दर्द से लड़ रही है. ऑपरेशन कराने के बाद उसके पेट से बालों का गुच्छा निकला है जानिए पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
HamirpurNews Hindi \ Sandeep Kumar: उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले से एक मामला सामने आया है यह मामला जिला मुख्यालय के नौबस्ता इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल का है जहां कानपुर के कई अस्पतालों में बेटी को दिखाने के बाद भई बेटी की पेट के दर्द की समस्या सही नही हो रहीं थी उसको लेकर अस्पताल गए. किरतुआ गांव की रहने वाली लड़की की माँ ने जब बेटी को अस्पताल में दिखाया तो डॉक्टर भी लड़की की शारीरिक स्थिति को देखकर तुरंत ऑपरेशन का साहस नहीं जुटा पा रहे थे क्योंकि पेट में बालों का इतना बड़ा गुच्छा फसा होने के कारण लड़की कुछ भी खा पी नही पा रही थी जिसके चलते उसका हीमोग्लोबिन कम होने से शरीर कमजोर हो गया था जिसे डॉक्टर ने भर्ती करके उसको ब्लड चढ़ाया और हालत में सुधार होने पर ऑपरेशन किया तो आमाशय से दो किलो बालों का डेढ़ फीट लंबा गुच्छा निकला जिसे देखकर अस्पताल स्टॉफ के साथ परिवार वाले भी दंग रह गए.
जानिए पूरा मामला क्या है?
रूपम को बचपन मे बाल और गुब्बारे खाने की आदत थी जो कुछ सालों से पेट दर्द की से परेशान चल रही थी जिसको लेकर वह कानपुर और आसपास के अस्पतालों में दिखा दिखा कर परेशान हो चुकी थी, लेकिन बीमारी पकड़ में नही आ रही थी. कानपुर में एक जगह पेट में कुछ काला काला होने की जानकारी मिली थी, लेकिन पैसा अधिक माँगने के कारण वह बेटी का वहां पर इलाज नही करा सकी. मां ने कम पैसे में इलाज होने की बात होने पर 20 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया और 22 को बेटी का ऑपरेशन किया गया. अब उसकी बेटी को छुट्टी दे दी गई है . बेटी के ऑपरेशन में करीब 35 से 40 हजार रुपये का खर्च हुआ है.
डॉक्टरों का कहना है
अस्पताल में बीते दस दिन पहले ट्रायकोविजाय बीमारी के लिए लड़की उनके अस्पताल में आई थी जिसकी शारीरिक हालत सही नही थी जिसे भर्ती करके हालत में सुधार होने पर जब ऑपरेशन किया गया तो उसके पेट से डेढ़ फीट लम्बा 2 किलो वजन का बालों का गुच्छा निकला है. मरीज की हालत सही न होने के बाद सफल ऑपरेशन किया गया है. मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और सब कुछ खा पी रही है जिसे अब कोई परेशानी नहीं है.