UP Budget 2025: केंद्रीय बजट 2025-26 पेश होने के बाद अब योगी सरकार इस साल का बजट पेश करने जा रही है. फरवरी के तीसरे सप्ताह में योगी सरकार साल 2025-26 का बजट पेश कर सकती है.
Trending Photos
UP Budget 2025: यूपी की योगी सरकार फरवरी के तीसरे सप्ताह में अपना बजट पेश कर सकती है. साल 2025-26 का यह बजट आठ लाख करोड़ का हो सकता है. वित्त विभाग बजट को अंतिम रूप देने की तैयारी में हैं. योगी सरकार के इस बजट में रोजगार से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस रहेगा. इसके अलावा सरकार लाडनी बहना जैसी योजनाओं का ऐलान कर सकती है. योगी सरकार का दावा है कि 2025-26 का यह बजट अखिलेश सरकार से चार गुना बड़ा होगा.
पिछले साल 7 लाख करोड़ का था बजट
बता दें कि पिछले साल योगी सरकार ने 2024-25 का बजट 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ रुपये का पेश किया था. जुलाई में मानसून सत्र में योगी सरकार ने 12 हजार 209 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. इसके बाद महाकुंभ 2025 के शुरू होने से पहले योगी सरकार ने 17 हजार 865 करोड़ रुपये की अनुपूरक बजट लाई थी. साल 2024-25 का बजट 'श्रीराम' को समर्पित था. इस बार का बजट 8 लाख करोड़ का हो सकता है.
सात साल में दोगुना हुआ बजट
जानकारी के मुताबिक, साल 2016-17 में अखिलेश यादव सरकार ने 3, 46, 935 करोड़ का बजट पेश किया था. इसके बाद योगी सरकार में हर साल बजट का आकार बढ़ता गया. साल 2017-18 में अखिलेश सरकार ने 3,84,659.71 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. इसके बाद साल 2019-20 में यह बजट 4,28,384.52 करोड़ रुपये तक पहुंचा. इसके बाद साल 2020-21 में 5,12,860.72 करोड़ रुपये, साल 2021-22 में 5,50,270.78 करोड़ रुपये और 2023-24 में 6,15,518.97 करोड़ रुपये का था.
केंद्रीय बजट का 16 फीसदी
गौरतलब है कि एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने साल 2025-26 का बजट पेश किया. निर्मला सीता रमन ने 1 फरवरी को 50.65 लाख करोड़ का बजट पेश किया. योगी सरकार अगर आठ लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करती है तो यह केंद्रीय बजट का 16 फीसदी होगा.
यह भी पढ़ें : UP का 'आनंद विहार' बनेगा ये स्टेशन, बजट में बंपर गिफ्ट मिलने से लाखों यात्रियों की बल्ले-बल्ले
यह भी पढ़ें : यूपी में 20 हजार बिजली कर्मियों की नौकरी पर संकट, एक 'आदेश' से 1200 संविदाकर्मियों की छुट्टी!