Muzaffarnagar News Hindi: उत्तरप्रदेश के मुज़फ्फरनगर से लेकर बिजनौर तक और वाराणसी व शाहजहांपुर से गैंगरेप का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने 8 आरोपियों का एनकाउंटर किया है और घायल लोगों के ऊपर मुकदमें दर्ज करवाएं है उत्तराखंड के जिले से भी एक पुलिस से एक मुठभेड़ सामने आई है जानिए पूरा मामला क्या है.
Trending Photos
Muzaffarnagar News\ Ankit Mittal: उत्तरप्रदेश के मुज़फ्फरनगर शहर से एक गैंगरेप व हत्या का मामला सामने आया है जिसमें जीजा ने तीन लोगों के साथ मिलकर प्रियंका के साथ गैंगरेप करके उसकी हत्या कर दी यह मामला मेरठ हाईवे के बुढ़ाना थाने के पास का है जहां पुलिस की तीनों को आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. पुलिस ने घायल दीपक के पैर में गोली मारी और घायल दीपक से तमंचा और मृतक का फोन भी बरामद किया है.
बिजनौर में पुलिस से मुठभेड़
उत्तरप्रदेश के बिजनौर शहर के अफ़ज़लगढ़ थाना क्षेत्र से एक मुठभेड़ का मामला सामने आया है जिसमें देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है और एक बदमाश घायल हो गया है. भूतपुरी ठाकुरद्वारा मार्ग पर चेकिंग के समय पुलिस को दो बाइक पर चार बदमाश एक साथ दिखाई दिए है. पुलिस के द्वारा रोके जाने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग कर दी थी. पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिन्हें घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है और चौथा आरोपी मौके का फायदा उठा कर वहां से भाग गया.
तीनों संभल के निवासी है
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान खुर्शीद, इस्तखार और शादाब के रूप में हुई है तीनों संभल जिले के असमोली इलाके के रहने वाले हैं ये आरोपी बिजनौर के आसपास के जिलों और उत्तराखंड में कई लूट और चोरी की मामलों में भी पहले जेल जा चुके है. पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस और लूट का सामान बरामद किया है और फरार हुए बदमाश की तलाश जारी है.
उधम सिंह नगर में पुलिस से मुठभेड़
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक मुठभेड़ का मामला सामने आया है जिसमें उधम सिंह नगर के जनपद के नानकमत्ता में पुलिस की गोली से स्मैक तस्कर घायल हो गया है. घायल तस्कर के कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस और 260 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया है.
उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात नानकमत्ता पुलिस ने मुठभेड़ में एक स्मैक तस्कर भूपेंद्र सिंह उर्फ राजू को 260 ग्राम स्मैक, अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. स्मैक तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बरेली और उधम सिंह नगर के अनेक स्मैक डीलरो की जानकारी दी है.
वाराणसी में पुलिस से मुठभेड़
उत्तरप्रदेश के वाराणसी शहर से मुठभेड़ का मामला सामने आया है जिसमें आपरेशन चक्रव्यूह के समय हो रही वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है. आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश गाजीपुर का रहने वाला शातिर लुटेरा है उसके ऊपर पहले पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित था. वाराणसी की मंडुवाडीह थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के पहाड़ी गेट से थोड़ा आगे चेकिंग कर रहे थे तभी बाइक सवार 2 बदमाश पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. पुलिस ने फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया और दूसरा मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकाला.
शाहजहांपुर में पुलिस से मुठभेड़
उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक गैंगरेप का मामला सामने आया है जिसमें छात्रा से गैंगरेप करने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. पुलिस के साथ मुठभेड़ में मुख्य आरोपी के पैर में गोली लगी है और अन्य आरोपी का मुठभेड़ के दौरान पैर टूटा है इसके अलावा बदमाशों ने एक गोली चलाई जिसमें एक सिपाही भी घायल हुआ है. पुलिस ने बदमाशों और घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानिए पूरा मामला क्या है?
शाहजहांपुर में 29 जनवरी 2025 को थाना रौजा क्षेत्र में स्कूल जा रही छात्रा को बंदी बनाकर इलाके के ही रहने वाले तसब्बर, अंकुश और कुंवर पाल ने जंगल में ले जाकर छात्रा के साथ गैंगरेप करके घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार करने के लिए 2 टीमें बनाई है इसी बीच पुलिस को देर रात एक सूचना मिली थी कि आरोपी लखीमपुर भागने की तैयारी में है जिसके बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे सीतापुर रोड पर नहर के पास जब आरोपियों की घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. आरोपियों की फायरिंग में एक सिपाही को गोली लगी है जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग में तसब्बर के पैर में गोली मारी है. पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी लवकुश का पैर फ्रैक्चर हो गया. बदमाशों और घायल सिपाही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.