Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2630733
photoDetails0hindi

Namo bharat For short Distance: मेरठ से सहारनपुर तक दौड़ेगी नमो भारत, छोटी दूरी में भी लेंगे एसी का पूरा मजा

Namo bharat: आपको मेरठ से सहारनपुर जाना है या कानपुर से लखनऊ तो आपको बहुत जल्दी भी है तो आपके लिए ये अच्छी खबर है. आने वाले समय में कम दूरी के लिए भी नमो भारत की सुविधा मिलेगी, वो भी एसी के साथ. पढ़िए ये खबर

 

नमो भारत

1/11
नमो भारत

नमो भारत ट्रेन भारत में एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों को तेजी से और सुविधाजनक तरीके से जोड़ना है. 

 

छोटी दूरियों के लिए

2/11
छोटी दूरियों के लिए

आने वाले समय में छोटी दूरियों के लिए भी नमो भारत ट्रेन दौड़ने लगेगी. इससे यहां पर यातायात का विकास होगा और लोगों के लिए काफी सुविधाजनक भी होगा.

छोटी दूरी पर नमो भारत

3/11
छोटी दूरी पर नमो भारत

जल्दी ही लखनऊ-कानपुर और मेरठ-सहारनपुर जैसी छोटी दूरी पर नमो भारत ट्रेनें चलेंगी. इन ट्रेनों में एसी बोगियां भी होंगी. यानी कम दूरी के लिए भी आप एसी का आनंद ले सकते हैं.

 

अमृत भारत योजना

4/11
अमृत भारत योजना

 यूपी में 157 स्टेशनों का विकास अमृत भारत योजना से हो रहा है. अमृत भारत योजना के तहत  स्टेशनों की क्षमता बढ़ाई जा रही है.  

 

अमृत भारत स्टेशनों का विकास

5/11
अमृत भारत स्टेशनों का विकास

दोहरी, तिहरी लाइनों और अमृत भारत स्टेशनों का विकास भी तेजी से किया जा रहा है. आने वाले समय में आपको कम दूरी  पर जाने के लिए भी नमो भारत मिल जाएगी.

 

इन जिलों से गुजरती है वंदे भारत

6/11
इन जिलों से गुजरती है वंदे भारत

उत्तर प्रदेश के 20 जिलों से होकर 14 वंदेभारत ट्रेनें चल रही हैं. दरभंगा से दिल्ली जाने वाली अमृत भारत ट्रेन भी यूपी के 10 जिलों से होकर जाती है.

 

यूपी के लिए 19,858 करोड़ का बजट

7/11
 यूपी के लिए 19,858 करोड़ का बजट

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर प्रदेश के लिए 19858 करोड़ का बजट और 1.04 हजार करोड़ रुपये के निवेश की जानकारी दी. 

 

आने वाले छह सालों में लागू

8/11
आने वाले छह सालों में लागू

उत्तर प्रदेश के लिए 19,858 करोड़ का बजट रखा गया. उप्र में कवच प्रणाली 4800 किमी रेल नेटवर्क पर काम कर रही है.  छह वर्षों में इसे पूरे रेल नेटवर्क में लागू कर दिया जाएगा.

 

5200 किलोमीटर नई रेल लाइनें

9/11
5200 किलोमीटर नई रेल लाइनें

पिछले दस सालों में 5200 किलोमीटर नई रेल लाइनें बिछाई गई हैं.  इसके अलावा 157 स्टेशनों का विकास अमृत भारत योजना से हो रहा है.

 

दिल्ली न्यू अशोक नगर से मेरठ

10/11
दिल्ली न्यू अशोक नगर से मेरठ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और मेरठ के बीच नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया जनवरी में किया था. दोनों शहरों के बीच की दूरी केवल 40 मिनट में तय की जा रही है.

 

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.