Namo bharat: आपको मेरठ से सहारनपुर जाना है या कानपुर से लखनऊ तो आपको बहुत जल्दी भी है तो आपके लिए ये अच्छी खबर है. आने वाले समय में कम दूरी के लिए भी नमो भारत की सुविधा मिलेगी, वो भी एसी के साथ. पढ़िए ये खबर
नमो भारत ट्रेन भारत में एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों को तेजी से और सुविधाजनक तरीके से जोड़ना है.
आने वाले समय में छोटी दूरियों के लिए भी नमो भारत ट्रेन दौड़ने लगेगी. इससे यहां पर यातायात का विकास होगा और लोगों के लिए काफी सुविधाजनक भी होगा.
जल्दी ही लखनऊ-कानपुर और मेरठ-सहारनपुर जैसी छोटी दूरी पर नमो भारत ट्रेनें चलेंगी. इन ट्रेनों में एसी बोगियां भी होंगी. यानी कम दूरी के लिए भी आप एसी का आनंद ले सकते हैं.
यूपी में 157 स्टेशनों का विकास अमृत भारत योजना से हो रहा है. अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों की क्षमता बढ़ाई जा रही है.
दोहरी, तिहरी लाइनों और अमृत भारत स्टेशनों का विकास भी तेजी से किया जा रहा है. आने वाले समय में आपको कम दूरी पर जाने के लिए भी नमो भारत मिल जाएगी.
उत्तर प्रदेश के 20 जिलों से होकर 14 वंदेभारत ट्रेनें चल रही हैं. दरभंगा से दिल्ली जाने वाली अमृत भारत ट्रेन भी यूपी के 10 जिलों से होकर जाती है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर प्रदेश के लिए 19858 करोड़ का बजट और 1.04 हजार करोड़ रुपये के निवेश की जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश के लिए 19,858 करोड़ का बजट रखा गया. उप्र में कवच प्रणाली 4800 किमी रेल नेटवर्क पर काम कर रही है. छह वर्षों में इसे पूरे रेल नेटवर्क में लागू कर दिया जाएगा.
पिछले दस सालों में 5200 किलोमीटर नई रेल लाइनें बिछाई गई हैं. इसके अलावा 157 स्टेशनों का विकास अमृत भारत योजना से हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और मेरठ के बीच नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया जनवरी में किया था. दोनों शहरों के बीच की दूरी केवल 40 मिनट में तय की जा रही है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.