Akhilesh Yadav on Mahkumbh Bhgdad: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोला. उन्होंने भगदड़ को लेकर कई सवाल दागे.
Trending Photos
Akhilesh Yadav vs CM Yogi: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण में चर्चा में हिस्सा लिया और महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला. अखिलेश ने सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठाते हुए कहा, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने संवेदना व्यक्त की, लेकिन सरकार को सच्चाई स्वीकार करने में 17 घंटे लग गए. सीएम योगी ने 17 घंटे बाद शोक जताया. महाकुंभ में भगदड़ में लोगों के मारे जाने के बाद वहां पुष्प वर्षा की गई, ये कैसी सनातन परंपरा है.
अखिलेश यादव ने कहा, महाकुंभ भगदड़ के बाद बाद मोर्चरी में लाशें पड़ी थीं. इधर उधर कपड़े और चप्पलें पड़ी थीं. लेकिन उनको किस चीज से उठाया, जेसीबी मशीनों और ट्रैक्टर ट्रॉली से. लेकिन उनको कहां जाकर फेंका, किसी को नहीं मालूम. लेकिन जब इनको पता चला कि बदबू आ रही है तो उसको छिपाने का प्रयास किया. हर बात को छिपाने के लिए मीडिया का सहारा ले रहे हैं. कुछ दवा और स्वीटनर भी दिए जा रहे हैं. अगर मैं सब कुछ गलत कह रहा हूं तो नेता सदन को अभी भाषण देना है, वो बताएं.
हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट नहीं किया था. उसके 17 घंटे बाद इसे स्वीकार किया. ये वो लोग हैं, जो कोई सच्चाई स्वीकार नहीं करते. इनका रास्ता क्या है, मुझे नहीं पता कि देश को कहां ले जाना चाहते हैं. राष्ट्रपति के अभिभाषण में वहीं पुरानी बातें हैं.
देखें वीडियो : सीएम योगी 17 घंटे क्यों खामोश रहे, अखिलेश का संसद में आक्रामक अंदाज, पूछे तीखे सवाल
सनातन धर्म की सुपारी ले रखी है...सीएम योगी ने अखिलेश के आरोपों पर दिया करारा जवाब
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.