हजारों शव नदी में फेंके, कुंभ में पानी सबसे गंदा... जया बच्चन के भड़काऊ बयान पर बरसे बीजेपी सांसद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2631028

हजारों शव नदी में फेंके, कुंभ में पानी सबसे गंदा... जया बच्चन के भड़काऊ बयान पर बरसे बीजेपी सांसद

Jaya Bachchan Maha Kumbh: महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या स्‍नान के दौरान मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है. अब सपा सांसद जया बच्‍चन ने भगदड़ को विवादित दिया है. 

Jaya Bachchan

Jaya Bachchan Maha Kumbh: महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या स्‍नान के दौरान मची भगदड़ हादसे को लेकर सियासत शुरू हो गई है. सपा सांसद जया बच्‍चन ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर विवादित बयान दिया है. सपा सांसद जया बच्‍चन ने कहा कि 'मेले में पानी सबसे अधिक दूषित है, क्योंकि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए, जिससे पानी बेहद दूषित हो गया है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. विश्‍व हिंदू परिषद (VHP) ने सपा सांसद पर हमला बोला है.  

जया बच्‍चन ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर दिया विवादित बयान 
जया बच्‍चन ने कहा कि राज्‍यसभा में प्रश्‍नकाल चल रहा है. जल शक्ति के ऊपर सवाल उठाए गए. इस पर सपा सांसद ने कहा कि इस सबसे ज्‍यादा दूषित पानी कहां है? कुंभ में है, उसके लिए कोई सफाई नहीं दे रहे हैं. बाडी जो पानी में डाल दी गई हैं, उससे पानी दूषित हुआ है. यही पानी लोगों तक पहुंच रहा है. इस पर कोई कुछ बोल नहीं रहा है बल्कि उसे छ‍िपाया जा रहा है. खुद ही सवाल उठा रहे हैं, खुद ही जवाब दे रहे हैं. 

'आम लोगों के लिए कोई व्‍यवस्‍था नहीं'
सपा सांसद ने कहा कि जो देश के असली मुद्दे हैं, उन पर ध्‍यान नहीं दिया जा रहा है. महाकुंभ में जो कमजोर तबके के लोग हैं, जिनको कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता है. उन लोगों के लिए कोई खास व्‍यवस्‍था नहीं है. वीवीआईपी आते हैं, तो उनको हर सुविधा दी जाती है. उनकी तस्‍वीरें होती है, अगले दिन सब देखते हैं. आम लोगों के लिए कोई सपोर्ट नहीं है, न ही कोई व्‍यवस्‍था है.  

'सरकार को सच्‍चाई बतानी होगी'
आगे सपा सांसद जया बच्‍चन ने कहा कि झूठ बोल रहे हैं कि महाकुंभ में करोड़ों लोग स्‍नान कर रहे हैं. किसी भी समय इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे वहां इकट्ठा हो सकते हैं. इतना ही नहीं सपा सांसद ने मीडिया से महाकुंभ में जो हुआ उसकी तस्‍वीर दुनिया के सामने लाने का आग्रह किया. उन्‍होंने कहा कि सरकार को सच्‍चाई बतानी होगी, घटना को ऐसे छ‍िपा नहीं सकती है.  

बीजेपी सांसद भड़के 
वहीं, बीजेपी राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने सांसद जया बच्चन के बयान पर कहा, "मैं कहता हूं कि आपको इसे साबित करना चाहिए, अगर आप इसे साबित नहीं करते हैं तो लोग आपसे सवाल करेंगे. भारतीय संविधान गलत बयानी की इजाजत नहीं देता है. अगर आप अफवाह फैलाते हैं तो आपको सबूत देने होंगे. अगर आप गलत बयानी करते हैं तो आप कानूनी कठघरे में आते हैं."

मेरठ सांसद ने किया पलटवार 
मेरठ से बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने जया बच्चन की टिप्पणी पर पलटवार किया है. दूषित पानी और कुंभ भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों के शवों को नदी में फेंके जाने के उनके दावों पर सवाल खड़ा किया है. बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने सपा सांसद जया बच्‍चन से इसके सबूत मांगे हैं. उन्होंने कहा बिना किसी सबूत के उन्हें इस तरह का बयान देने का कोई अधिकार नहीं है. भाजपा सांसद ने जया बच्चन की टिप्पणियों को आधारहीन बताया है.  

 

देखें वीडियो : 'हजारों लाशें नदी में फेंक दीं, संगम का पानी सबसे गंदा', जया बच्चन ये क्या बोल गईं

Trending news