Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2631268
photoDetails0hindi

नोएडा एयरपोर्ट पर पहली उड़ान तय, कब से टिकट बुकिंग, पहले दिन लखनऊ-बनारस समेत 25 शहरों की उड़ानें

Noida jewar airport: उत्तर प्रदेश को जल्द ही दो नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे मिलने वाले हैं -जेवर और कुशीनगर। ये हवाई अड्डे उत्तर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और राज्य के लोगों को बेहतर हवाई सेवाएं प्रदान करेंगे. 
 

यूपी में हवाई सफर

1/10
यूपी में हवाई सफर

उत्तर प्रदेश में हवाई सफर और आसान होने वाला है. यूपी को दो नए एयरपोर्ट मिलने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और कुशीनगर एयरपोर्ट के बारे में. जल्द ही उड़ान सेवाएं शुरू होन वाली हैं.

कब से शुरू होंगी उड़ानें

2/10
कब से शुरू होंगी उड़ानें

जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अप्रैल महीने में नियमित सेवाएं शुरू हो जाएंगी. 17 April को नोएडा का स्थापना दिवस है तो उम्मीद है कि उसी दिन से हवाई उड़ान शुरू हो जाए. यानी दो महीने के बाद यहां से उड़ान का मजा ले सकते हैं. कुशीनगर में जल्दी  ही इस अच्छी खबर आने की उम्मीद है.  नोएडा एयरपोर्ट से दिसंबर 2024 में शुरू हुआ था ट्रायल फ्लाइट का मूवमेंट  शुरू हुआ था.

78 प्रतिशत से अधिक काम पूरा

3/10
 78 प्रतिशत से अधिक काम पूरा

दावा है कि एयरपोर्ट का 78 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है.  इस पर अभी तक 9024.12 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जो कुल लागत का 89.73 प्रतिशत है. एयर इंडिया और इंडिगो जैसी कंपनियां यहां से अपनी उड़ानें शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

कहां है ये एयरपोर्ट

4/10
 कहां है ये एयरपोर्ट

जेवर हवाई अड्डा गौतम बुद्ध नगर जिले में बन रहा है और यह उत्तर प्रदेश का पांचवां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा. यहां से देश के कई बड़े शहरों के लिए उड़ानें मिलेंगी.  लखनऊ, अहमदाबाद, वाराणसी, चेन्नई, जयपुर, हैदराबाद और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट्स मिलेंगी. इसके अलावा, तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई के लिए भी मिलेंगी.

जेवर एयरपोर्ट की खास बातें

5/10
जेवर एयरपोर्ट की खास बातें

जेवर एयरपोर्ट का पहला चरण लगभग पूरा हो चुका है. इसमें दो कार्गो सेवाएं, 25 घरेलू उड़ानें और 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल होंगी.  सरकार की मंजूरी मिलने के बाद इसे पूरी तरह चालू हो  जाएगा. एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन दिसंबर 2024 में तैयार हो चुका है.

जेवर एयरपोर्ट का डिजाइ

6/10
जेवर एयरपोर्ट का डिजाइ

जेवर एयरपोर्ट का डिजाइन भारतीय संस्कृति से प्रेरित है.  टर्मिनल बिल्डिंग की सीढ़ियां बनारस के घाटों की तरह बनाई गई हैं.  छत का डिजाइन गंगा नदी की लहरों से प्रेरित है.  खिड़कियों और प्रांगण को पुरानी हवेलियों की शैली में बनाया गया है. इसके अलावा, यात्रियों के लिए 5 स्टार होटल भी तैयार किया जा रहा है.  बात करते हैं जेवर के बाद कुशीनगर की.

कब शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

7/10
कब शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

टिकटों की बुकिंग फरवरी से शुरू हो होने जा रही है. ⁠अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा का टिकट 90 दिन पहले बुक किए जा सकेंगे⁠. वही घरेलू विमान सेवा के टिकट डेढ़ महीने पहले बुक किए जा सकेंगे⁠. 

एनसीआर को फायदा

8/10
एनसीआर को फायदा

नोएडा एयरपोर्ट शुरू हो जाने से ना सिर्फ नोएडा, बल्कि गाजियाबाद में रहने वाले लोगों को भी सहूलियत होगी. दिल्ली के एक हिस्से के यात्रियों के लिए भी एयरपोर्ट पहुंचना आसान हो जाएगा. इसके अलावा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भार भी काफी घट जाएगा.

यूपी को मिलेगा बड़ा फायदा

9/10
यूपी को मिलेगा बड़ा फायदा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और कुशीनगर एयरपोर्ट शुरू होने से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों की कनेक्टिविटी काफी मजबूत हो जाएगी.  लोगों को बेहतर और सस्ती हवाई सेवाएं मिलेंगी. इसके अलावा, इन एयरपोर्ट्स से प्रदेश में व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.