Advertisement

UP News

alt
इटावा/अन्नू चौरसिया: इटावा में दबंगों ने प्राइवेट स्कूल के प्रिसींपल की कार रोककर जमकर पीटा. इस पिटाई का वीडियो सामने आया है.आरोप है कि जब अन्य टीचरों के साथ मे स्कूल से घर जा रहे थे तभी एक कार में सवार अज्ञात लोगों ने आकर जमकर मारपीट कर दी. वहीं टीचर द्वारा बीच बचाव करने पर भी दबंग नही माने और प्रधानाचार्य की जमकर पिटाई कर डाली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पीड़ित और उनकी पत्नी का आरोप है कि स्कूल में महिला टीचर की कमी होने पर प्रधानाचार्य द्वारा डांट दिया था. उसी के चलते कहासुनी हो गई थी हो सकता है उसी बात पर हमला किया गया हो.
Feb 20,2025, 16:54 PM IST
alt
Feb 17,2025, 14:54 PM IST
alt
Feb 16,2025, 18:54 PM IST
alt
Feb 15,2025, 11:54 AM IST
alt
Feb 15,2025, 10:33 AM IST
alt
Sonbhadra Video: बीजेपी विधायक भूपेश चौबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें राबर्ट्सगंज के हिन्दुवारी तिराहे पर प्रयागराज से लौट रही बुजुर्ग महिला श्रद्धालु के पैर दबाते दिख रहे हैं. ये वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज से वापस लौट रहे और प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की सेवा के लिये शिविर लगाया गया था, इस दौरान कार्यकर्ता महाकुंभ के श्रद्धालुओं को बिस्किट, पानी और खिचड़ी लेकर उनकी सेवा कर रहे थे. इसी दौरान राबर्ट्सगंज सदर विधायक भूपेश चौबे भी मौजूद थे. सदर विधायक ने महिला के पैर दबाए और अल्पाहार भी दिया.
Feb 15,2025, 10:18 AM IST
alt
Feb 15,2025, 8:36 AM IST
View More

Trending news