Bhadohi Madrasa News: बीजेपी शासित राज्यों में मदरसों को लेकर सियासत जारी है. कई जगहों पर मदरसों को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच, उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक मदरसे का निर्माण कार्य रोक दिया गया है.
Trending Photos
Bhadohi Madrasa News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बिना इजाजत के बनवाये जा रहे एक मदरसे के निर्माण कार्य को पुलिस ने रोक दिया है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थाना प्रभारी को शनिवार शाम लाइन हाजिर कर दिया गया.
SP ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र स्थित जोधापुर गांव के निवासी कमरुद्दीन की पत्नी आसिया की जमीन पर पिछले करीब डेढ़ साल से एक भवन का निर्माण किया जा रहा था. निर्माण के दौरान इमारत का स्वरूप मस्जिद की तरह दिखने पर गांव के प्रधान श्रीराम यादव ने पिछली 13 फरवरी को इसे अवैध रूप से बनाये जाने का इल्जाम लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी.
मदरसा बनाने की नहीं दी गई थी इजाजत
उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने जांच पड़ताल की. इसमें मस्जिद या मदरसा बनाने की इजाजत नहीं दिए जाने की बात सामने आई. निर्माण कराने वाले लोगों की ओर से मस्जिद या मदरसा बनवाये जाने का कोई अनुमति पत्र नहीं दिखाया गया. इस पर तत्काल निर्माण कार्य को रोक दिया गया है.
डीएम को भेजी गई रिपोर्ट
मांगलिक ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट भेजी गई है. उनका आदेश मिलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में सुरयावा थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार गुप्ता को लापरवाही के इल्जाम में लाइन हाजिर कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश में कार्रवाई जारी
गौरतलब है कि बीजेपी शासित राज्यों में मदरसों को लेकर सियासत जारी है. कई जगहों पर मदरसों को लेकर बवाल मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अवैध मदरसों के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. बहराइच में कई मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.