Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक नामी कॉलेज में खजाना गायब हो गया है खजाना के गायब होने का आरोप कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य पर लगाया जा रहा है.
Trending Photos
UP News: राजधानी के प्रतिष्ठित ला मार्टिनियर कॉलेज से खजाना गायब होने की खबर सामने आई है. कॉलेज प्रशासन का आरोप है कि पूर्व प्रधानाचार्य ने कार्यभार को सौंपते वक्त कॉलेज का कोष (खजाना) नहीं हैंडओवर किया था. कॉलेज के वर्तमान प्रधानाचार्य गैरी डोमिनिक के बार- बार लिखने के बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री सी मैक्फलैंड ने खजाने की कोई जानकारी नहीं दी है. जांच पड़ताल के दौरान प्रधानाचार्य के आवास में बना लॉकर भी खाली पाया गया. खजाना गायब होने की जानकारी जब कॉलेज के ट्रस्टी (प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शी) विनोद सिंह को हुई तो उन्होंने कॉलेज प्रशासन को पत्र भेजकर विस्तृत जांच कराने के निर्देश दिए हैं. पत्र पाते ही कॉलेज के प्रधानाचार्य गैरी डोमिनिक ने वरिष्ठ शिक्षकों की पांच सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है.
30 मार्च को सौंपा था कार्यभार
वर्तमान प्रधानाचार्य गैरी डोमिनिक को पूर्व प्रधानाचार्य सी मैक्फलैंड ने 30 मार्च 2024 को कार्यभार सौंपा था. कार्यभार दिए जाने के दौरान स्टेट के इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्रशासनिक अधिकार समेत सात बिंदुओं को हस्तांतरित किया गया. इसमें चौथे नंबर पर शामिल (Treasure) खजाना, कालम के सामने not received लिखा गया है. खजाना पूर्व के प्रधानाचार्यों द्वारा लगातार हस्तांतरित किया जाता रहा है. इस बार जब यह खजाना अप्राप्त की श्रेणी में आया तो मामला गंभीर हो गया. इस लॉकर में क्या था. वर्तमान प्रिंसिपल को जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि चार्ज लेने के बाद इस लॉकर को देखा तो इसमें कुछ भी नहीं था.
लॉकर खाली होने पर कई सवाल
इस लॉकर का खाली होना भी कई सवालों को जन्म देता है. पूर्व प्रधानाचार्य सी मैक्फलैंड ने रिटायरमेंट के बाद खरीदे गए दो फ्लैट खरीदे है जो चर्चा में हैं. कॉलेज में कुछ लोगों ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद प्रिंसिपल सी मैक्फलैंड ने डालीबाग स्थित हेरिटेज अपार्टमेंट में 303 और 304 नंबर के दो फ्लैट खरीदे है पॉश इलाके में एक साथ दो लग्जरी फ्लैट खरीदना चर्चा का विषय बन हुआ है.
और भी पढ़े: UP News: माध्यमिक शिक्षा विभाग के सैकड़ों शिक्षकों को पुरानी पेंशन का तोहफा