Banda News: यह मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के महबरा गाँव का है, जहाँ एक हिन्दू नौजवान जाफरीन नाम की मुस्लिन लड़की के प्यार में हिन्दू से मुस्लिम बन गया था; लेकिन इसके बावजूद लड़की के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी थी. इस बात से नाराज़ राहुल ने जाफरीन का क़त्ल कर दिया. बाद में भीड़ ने राहुल की पिटाई की, जिससे उसकी भी मौत हो गयी.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक धर्म बदलने के बाद भी प्रेमिका की कहीं और शादी होने से नाराज़ नौजवान ने अपनी प्रेमिका पर चाकुओं से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिए. वहीँ, इस हमले के बाद आशिक की हुई पिटाई से भी उसकी मौत हो गयी. फिल्हाल मामला अंतर्धार्मिक होने की वजह से इलाके में भारी तादाद में पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है.
राहुल उर्फ मुर्शिद की अस्पताल में मौत
पुलिस के मुताबिक, ये मामला बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के गांव महबरा का है. पुलिस ने इस गाँव के निवासी मोहम्मद हुसैन की 25 वर्षीय बेटी जाफरीन की लाश बरामद की थी. उसके साथ ही पड़ोस के गाँव सबादा थाना पैलानी, के राहुल उर्फ मुर्शिद खान को बेहद ज़ख़्मी हालत में अस्पताल भेजा गया जहां कुछ ही देर के बाद उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दोहरे मर्डर केस के बाद इलाके का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
राहुल ने जाफरानी पर चाकुओं से वार कर उतारा मौत के घाट
इस मामले में बांदा के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा, " जाफरीन और राहुल उर्फ़ मुर्शिद का कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की की शादी दूसरी जगह कर दी गई थी. वह हाल ही में अपने ससुराल से मायके आयी थी. उसकी कहीं और शादी होने से राहुल उर्फ़ मुर्शिद नाराज था. उसने लड़की के गांव जाकर उसको मिलने के लिए बुलाया था. जब वो आयी तो उसने छुरे से जाफरानी पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आक्रोशित लड़की पक्ष ने राहुल की जोरदार पिटाई की, जिससे गंभीर रूप से घायल राहुल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी." एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा, "इस मामले मेंदोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."
परिजनों ने राहुल और जाफरीन दोनों की हत्या कर दी
उधर, राहुल उर्फ़ मुर्शिद के पिता गयादीन ने इल्ज़ाम लगाया है कि उसके बेटे की हत्या की गई है. गयादीन के मुताबिक राहुल का पिछले कुछ वक़्त से मृतका जाफरीन के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लेकिन दोनों का धर्म अलग होने के चलते राहुल को जाफरीन के परिजनों ने इस्लाम धर्म अपनाने की शर्त रखी थी, जिसे मानते हुए राहुल ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था. इसके बाद उसने अपना नाम राहुल से बदलकर मुर्शिद खान रख लिया था. वो मस्जिद जाकर नमाज़ भी पढने लगा था. इसके बावजूद लड़की वालों ने जाफरीन की शादी दूसरी जगह कर दी. इस बाद से राहुल बहुत दुखी रहता था. अभी 2 दिन पहले जाफरीन अपनी ससुराल से वापस मायके आई थी. रात 3 बजे जाफरीन ने राहुल को मिलने के लिए बुलाया था. महबरा में घर के पास ही जाफरीन के परिजनों ने राहुल और मरजीना दोनों की हत्या कर दी.