यूपी में 65 लाख बुजुर्गों को तोहफा, बजट में वृद्धावस्था पेंशन का बढ़ेगा दायरा, पेंशन की रकम बढ़ने की भी संभावना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2645830

यूपी में 65 लाख बुजुर्गों को तोहफा, बजट में वृद्धावस्था पेंशन का बढ़ेगा दायरा, पेंशन की रकम बढ़ने की भी संभावना

UP Budget 2025: प्रदेश में 60 साल की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों को सरकार एक हजार रुपये हर तीसरे महीने देती है. इस बार बजट में योगी सरकार वृद्धापेंशन योजना के तहत पात्रों का दायरा बढ़ाने जा रही है. 

CM Yogi Adityanath

UP Budget 2025: यूपी की योगी सरकार, बुजुर्गों को बड़ी राहत देने जा रही है. योगी सरकार प्रदेश के पांच लाख और बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन देने जा रही है. वर्तमान में 60 लाख बुजुर्ग हर तीसरे महीने एक हजार रुपये वृद्धावस्‍था पेंशन का लाभ ले रहे हैं. योगी सरकार ने बजट तैयार कर लिया है. आप भी वृद्धापेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

यह है सरकार की तैयारी  
दरअसल, अभी तक प्रदेश में वृद्धावस्‍था पेंशन योजना के तहत 60 लाख बुजुर्ग हर तीसरे महीने एक हजार रुपये का लाभ पा रहे हैं. योगी सरकार प्रदेश के पांच लाख और पात्र बुजुर्गों को योजना से जोड़ने जा रही है. साल 2025-26 में योगी सरकार 65 लाख बुजुर्गों को हर तीसरे महीने एक हजार रुपये वृद्धा पेंशन देने की तैयारी में है. योगी सरकार ने बजट में 8103 करोड़ रुपये का प्रस्‍ताव भेजा है.  

समाज कल्‍याण विभाग ने मांगा बजट 
बताया गया कि पिछले साल 2025-25 में समाज कल्‍याण विभाग को इस योजना के लिए 7377 करोड़ रुपये मिले थे. इस तरह वृद्धावस्था पेंशन के लिए अगले वित्तीय वर्ष में 726.64 करोड़ रुपये अधिक बजट की मांग की गई है. समाज कल्याण विभाग ने कल्याणकारी योजनाओं के लिए कुल 13056 करोड़ रुपये बजट में मांग की है, जो साल 2024-25 के बजट से 1052 करोड़ रुपये अधिक है. समाज कल्‍याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति योजना के लिए 1862 करोड़, पारिवारिक लाभ योजना के लिए 500 करोड़, अभ्‍युदय योजना के लिए 55 करोड़ रुपये की मांग की है.  

कौन लोग उठा सकते हैं योजना का लाभ? 
बता दें कि प्रदेश में 60 साल की आयु के बाद कोई भी वृद्ध महिला या पुरुष इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. इसका उद्देश्य उन वृद्ध लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जो अपनी उम्र के कारण काम करने में असमर्थ हैं. आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड, और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी हैं. शहरी क्षेत्रों के लिए आय प्रमाण पत्र में आय सीमा 56,460 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 46,080 रुपये निर्धारित की गई है.

कहां करें आवेदन?  
वृद्धापेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पात्रों को विभागीय वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाना होगा. यहां आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं. सरकार हर तीसरे महीने एक हजार रुपये पात्रों को प्रदान करती है. 

यह भी पढ़ें : यूपी में वक्फ बोर्ड की हजारों करोड़ की संपत्ति, मथुरा में शाही ईदगाह और लखनऊ के राजभवन की जमीनों तक दावा...

यह भी पढ़ें : यूपी में खत्म किरायेदारी के करोड़ों विवाद, रेंट एग्रीमेंट की रजिस्ट्री होगी, मकानमालिक और किरायेदार को तोहफा

Trending news