India's Got Latent controversy: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में की गई टिप्पणी चर्चाओं में है इसी बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कई तरह की बातें कही गई है.
Trending Photos
India's Got Latent controversy: इस समय पूरे देश में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में की कई टिप्पणी चर्चाओं में बनी हुई है. लोग इस शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं. समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर लोग सड़कों पर भी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कंटेंट के आयु-आधारित वर्गीकरण को सख्त करने और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियम 2021 का अनुपालन करने का आग्रह किया गया है.
जारी हुई एडवाइजरी
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया, आचार संहिता) नियम, 2021 के तहत निर्धारित भारतीय कानूनों और आचार संहिता के पालन करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि "यह सलाह दी जाती है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने प्लेटफॉर्म पर सामग्री प्रकाशित करते समय लागू कानूनों के विभिन्न प्रावधानों और आईटी नियम, 2021 के तहत निर्धारित आचार संहिता का पालन करें. जिसमें आचार संहिता के तहत निर्धारित सामग्री के आयु-आधारित वर्गीकरण का सख्त पालन करना करना शामिल हैं. इसके अलावा, ओटीटी प्लेटफॉर्म के स्व-नियामक निकायों से अनुरोध है कि वे प्लेटफॉर्म द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उचित सक्रिय कार्रवाई करें.
इसमें यह भी कहा गया है कि सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया, आचार संहिता) नियम, 2021 के भाग-II में अन्य बातों के साथ-साथ OTT प्लेटफार्मों के लिए आचार संहिता और आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए तीन स्तरीय संस्थागत तंत्र प्रदान किया गया है. आचार संहिता में अन्य बातों के साथ-साथ OTT प्लेटफार्मों को ऐसी कोई भी सामग्री प्रसारित नहीं करने की आवश्यकता होती है जो कानून द्वारा निषिद्ध है. इसके अलावा कहा गया है कि क्रिएटर उचित सावधानी और अपने विवेक का प्रयोग करें.
मिली थी शिकायतें
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एडवाइजरी उस समय जारी की है जब इंडियाज गॅाट लैटेंट के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया की ओर अश्लील टिप्पणी की गई है. शो का एपिसोड सरकार ने यूट्यूब से हटाने के लिए कहा था जिसके बाद इसे हटाया गया. जारी हुई अधिसूचना में ये भी कहा गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ फैन के द्वारा अश्लील, पोर्नोग्राफिक और अश्लील सामाग्री के प्रसार के बारे में शिकायतें मिली थीं.