Azam Khan Kin get bail in Enemy Property Case: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और रामपुर सीट से १० बार के विधायक आजम खान इस वक़्त सीतापुर जेल में बंद हैं, जबकि उनका छोटा बेटा और पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आज़म अक्टूबर 2023 से हरदोई जेल में बंद है. आज़म खान का बड़ा बेटा अदीब आजम खान, बीवी पूर्व सांसद और विधायक डॉक्टर तज़ीन फातिमा और बहन निकहत अखलाक एक मामले में आरोपी हैं, जिन्हें बुधवार को ज़मानत मिल गयी है.
Trending Photos
zAzam Khan Kin get bail in Enemy Property Case: समाजवादी नेता, पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की परेशानी कुछ कम होती दिख रही है. रामपुर की सांसद-विधायक अदालत ने बुधवार को आज़म खान की बीवी पूर्व सांसद और विधायक डॉक्टर तज़ीन फातिमा, बड़े बेटे अदीब आजम खान और बहन निकहत अखलाक को शत्रु संपत्ति से मुंसलिक एक मामले में जमानत दे दी है. आज़म खान के वकील जुबैर अहमद खान ने इसकी तस्दीक की है. आजम खान के परिवार के लिए ये एक बड़ी राहत है. इससे पहले, मंगलवार को इसी मामले में आजम के छोटे बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान को भी कोर्ट ने जमानत दे दी थी.
आज़म खान के वकील जुबैर अहमद ने बताया कि 2020 में रिकार्ड रूम में एक शत्रु संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने का आज़म खान के परिवार के लोगों पर इल्ज़ाम लगा था. इस सिलिसले में कोर्ट द्वारा अब्दुल्लाह आजम खान, उनकी मां तज़ीन फातिमा, बड़े भाई अदीब आजम खान और फूफी निकहत अखलाक को तलब किया गया था. तज़ीन फातिमा, अदीब और निकहत ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. न्यायालय ने बहस सुनने के बाद उन तीनों को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया है.
मैं कुछ नहीं कहूंगी. बस, मुझे अच्छा लग रहा है
सुवाई के बाद अदालत से बाहर निकली पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉक्टर तज़ीन फातिमा ने कहा, "‘कस्टोडियन’ से जुड़ा एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें मैं जमानत के लिए आई थी. हमें अंतरिम जमानत मिल गई है. मामला ‘कस्टोडियन’ के रिकॉर्ड को लेकर था. यह मामला गलत तरीके से दर्ज किया गया था. मैंने आज तक उस रिकॉर्ड रूम की शक्ल तक नहीं देखी है." जब उनसे पूछा गया कि अब्दुल्ला आजम को जमानत मिल गई है और वह बाहर आने वाले हैं, तो आप क्या कहेंगी, फातिमा ने कहा,"मैं कुछ नहीं कहूंगी. बस, मुझे अच्छा लग रहा है."
अब्दुल्लाह आज़म की रिहाई के बारे में पूछे जाने पर वकील जुबैर अहमद ने कहा, "प्रक्रिया जारी है और उनकी रिहाई के आदेश आने में दो-तीन दिन लग सकते हैं."
आज़म खान ने एक ही सीट से 10 बार जीता चुनाव; भाषण से गई विधान सभा की सदस्यता
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म अक्टूबर 2023 से हरदोई जेल में बंद हैं, जबकि खुद आजम खान कई मामलों में सीतापुर जेल में बंद हैं. साल 2019 में भड़काऊ भाषण देने के एक मामले में अदालत द्वारा तीन साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद 2022 में आजम खान की विधानसभा की सदस्यता खत्म कर दी गयी थी. आजम खान ने साल 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 10वीं बार रामपुर सदर विधानसभा सीट जीती थी. इसके बाद उन्होंने रामपुर संसदीय सीट छोड़ दी थी, जिस पर वह 2019 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद आज़म खान के खिलाफ १०० से ज्यादा मुक़दमे दर्ज किये गए हैं, जिनमें किताब चोरी से लेकर बकरी चोरी तक के आरोप हैं. इनमें से लगभग 74 मामलों में आज़म खान को ज़मानत या आरोपों से बरी किया जा चुका है. आज़म खान इन मुकदमों के पीछे भाजपा सरकार की साजिश और राजनीतिक प्रतिद्विन्दता बताते हैं. फिलहाल उनके परिवार के चार लोगों को ज़मानत मिल गयी है. ये आज़म खान और परिवार के लिए बड़ी राहत है.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam