Ayodhya Ram Mandir: अगर आप रामलला के दर्शन करने जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. अयोध्या राम मंदिर में दर्शन के समय में दोबारा बदलाव हो गया है. पढ़िए पूरी डिटेल
Trending Photos
Ayodhya Ram Mandir: राम नगरी आने वाले रामभक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. यहां रामलला के दर्शन का फिर बदलाव हो गया है. राम मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए 6 फरवरी से प्रभु राम के दर्शन के समय को बदलने का ऐलान कर दिया है. दरअसल, प्रयागराज में महाकुंभ की वजह से अयोध्या में लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी, जिसको देखकर राम मंदिर ट्रस्ट ने प्रभु राम के दर्शन अवधि को बढ़ा दिया था.
जानें मंदिर में दर्शन का समय
पहले मंदिर में सुबह 5:00 से रात 11:00 बजे तक भक्त रामलला के दर्शन पूजन कर रहे थे, लेकिन अब 6 फरवरी से सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक रामलला का दर्शन भक्त कर पाएंगे. जहां सुबह 4:00 बजे मंगला आरती होगी. अब रोजाना 15 घंटे तक मंदिर खुला रहेगा. रात 10 बजे शयन आरती होगी. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा की मानें तो ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर पाएंगे, इसलिए राम मंदिर की दर्शन अवधि बढ़ाकर 18 घंटे कर दी गई थी.
कब बंद होगा मंदिर का पट?
अब श्रद्धालुओं की भीड़ घट रही है. जिसकी वजह से 6 फरवरी से दर्शन और आरती के समय में बदलाव हुआ है. मंगला आरती के बाद मंदिर का पट बंद हो जाएगा. फिर सुबह 6 बजे श्रृंगार आरती होगी. दर्शन लगातार रात 9 बजे तक चलता रहेगा. इस बीच शाम 7 बजे शयन आरती के लिए मंदिर का पट 15 मिनट के लिए बंद होगा. रात 9 बजे के बाद राम मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री नहीं होगी. जो भक्त राम मंदिर में मौजूद रहेंगे, उनको दर्शन दिया जाएगा. रात 10:00 बजे रामलला की शयन आरती के बाद मंदिर बंद हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Mirzapur News: रात में भी मां विंध्यवासिनी के दर्शन, प्रयागराज महाकुंभ से आ रहा भक्तों का सैलाब