संगम में पीएम मोदी ने किया पवित्र स्नान, CM योगी संग संगम पर पहुंचे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2632631

संगम में पीएम मोदी ने किया पवित्र स्नान, CM योगी संग संगम पर पहुंचे

PM Modi Kumbh Snan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचकर संगम के त्रिवेणी घाट पर आस्था की पवित्र डुबकी लगाई. संगम में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने रुद्राक्ष की माला हाथों में लेकर मंत्रोच्चारण करते नजर आए. पीएम मोदी स्नान के दौरान गेरुआ रंग के वस्त्र पहने हुए नजर आए. संगम में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने सूर्य को अर्घ्य भी प्रदान किया.

संगम में पीएम मोदी ने किया पवित्र स्नान, CM योगी संग संगम पर पहुंचे

PM Modi Kumbh Snan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संगम के त्रिवेणी घाट पर आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने रुद्राक्ष हाथ में ले मंत्रोच्चारण भी किया. पीएम मोदी सुरक्षा घेरे में थे और उन्होंने अकेले ही स्नान किया, कोई गणमान्य व्यक्ति उनके साथ नहीं था. प्रधानमंत्री स्नान के दौरान भगवा वस्त्र पहने हुए दिखाई दिए. गंगा मैया में डूबकी लगाने के बाद उन्होंने भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया.

तकरीबन 5 मिनट तक पीएम मोदी ने मंत्र का जाप करते हुए सूर्य पूजा की. इस दौरान सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे रहे. संगम तक वे बोट में बैठकर पहुंचे, उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे. दोनों एक-दूसरे के सामने बैठे दिखे. दोनों नेता मोटर बोट में बातचीत करते हुए संगम तक पहुंचे.

वहीं, पीएम मोदी के दौरे के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखा गया. बमरौली एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से अरैल पहुंचे. वहां से बोट से मेला क्षेत्र गए. मोदी के दौरे को देखते हुए मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई. इससे पहले प्रयागराज पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने किया.

संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है. मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हैं. मजिस्ट्रेट एवं भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. महाकुंभ शुरू होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला प्रयागराज दौरा है. उनके दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज का दौरा किया था. उस दौरान उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. प्रधानमंत्री इससे पहले 2019 के कुंभ में गंगा स्नान कर सफाईकर्मियों के पांव पखारे थे. बता दें कि महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं का स्नान जारी है. बसंत पंचमी पर पूरे देश से लोग आए और यहां पर आस्था की डुबकी लगाई.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज पहुंची साइना नेहवाल, महाकुंभ को लेकर कही ये बात

Trending news