अभी ठीक कर दूंगा...मिल्कीपुर उपचुनाव में SP प्रत्याशी अजीत प्रसाद की बौखलाहट, BJP एजेंट पर भड़के
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2632626

अभी ठीक कर दूंगा...मिल्कीपुर उपचुनाव में SP प्रत्याशी अजीत प्रसाद की बौखलाहट, BJP एजेंट पर भड़के

Milkipur By-Election: अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी का भाजपा एजेंट को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में सपा प्रत्याशी वोटिंग बूथ पर बीजेपी एजेंट से कह रहे हैं कि 5 सेकंड में ठीक हो जाओगे. 

अभी ठीक कर दूंगा...मिल्कीपुर उपचुनाव में SP प्रत्याशी अजीत प्रसाद की बौखलाहट, BJP एजेंट पर भड़के

Milkipur By-Election: अयोध्या में आज मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. सुबह 11 बजे तक करीब 30 फीसद मतदान दर्ज किया गया. इसी बीच सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद की बौखलाहट का एक वीडियो सामने आया है. वह मतदान केंद्र के बाहर खड़े एक भाजपा एजेंट पर नाराज होते हुए उससे कह रहे हैं, "5 सेकंड में ठीक हो जाओगे" सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो घाटमपुर मतदान केंद्र का बताया जा रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि सपा प्रत्याशी भाजपा एजेंट पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगा रहे हैं. और बीजेपी एजेंट को वहां से जाने के लिए कह रहे हैं. इस पर बीजेपी एजेंट कह रहा है उसके पास एजेंट का पास है. वो ड्यूटी कर रहा है. भाजपा एजेंट अजीत प्रसाद से कहता है कि उसे ही वहां से चले जाना चाहिये. इस पर अजीत प्रसाद भड़क जाते हैं और उसे धमकाने लगते हैं. अजीत प्रसाद भाजपा एजेंट से कहते हैं कि 5 सेकंड में ठीक हो जाएंगे. 

अजीत प्रसाद यह भी आरोप लगा रहे हैं कि बाहर के लोगों से फर्जी वोटिंग कराई जा रही है. फर्जी वोटिंग की शिकायत पर ही अजीत प्रसाद बूथ पर मतदान का मुआयना करने आए थे. 

बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है. एक तरफ जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस चुनाव को जीतने के लिए भाजपा पर बार-बार किसी न किसी तरह का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं मिल्कीपुर उपचुनाव के चुनाव प्रचार की कमान खुद सीएम योगी ने संभाली. इस चुनाव को जीतने के लिए पिछले दिनों सीएम योगी ने आधा दर्जन बार मिल्कीपुर का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित किया. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ayodhya Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें :  मिल्कीपुर में वोटिंग से पहले सपा को 'रेड कार्ड', सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

 

 

Trending news