Noida News: नोएडा के कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2632493

Noida News: नोएडा के कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Noida schools Bomb threat News: एक बार फिर नोएडा के कई स्कूलों में बम होने की धमकी मिली है. नोएडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. कई स्कूलों के बच्चो को ऐहतियातन सुरक्षित जगह एकत्रित किया गया. 

Noida News

Noida news: नोएडा के नामी स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इन स्कूलों को धमकी भरा स्पैम मेल मिला है. जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. फौरन ही पुलिस बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वायड और बीडीएस टीमों घटनास्थल के लिए रवाना हुई और मौके पर पर पहुंच कर छानबीन शुरू की. कई स्कूलों के बच्चो को ऐहतियातन सुरक्षित जगह ले जाया गया. अभी तक किसी स्कूल में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. 

स्कूलों की स्थिति सामान्य
हालांकि पुलिस ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं रही, क्योंकि जांच के बाद सभी स्कूलों में स्थिति सामान्य पाई गई. कई स्कूलों में कक्षाएं फिर से शुरू हो चुकी हैं. इस मामले में साइबर टीम ने स्कूलों को मिले ईमेल की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जिससे इस धमकी के पीछे के असल कारणों का पता चल सके. पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें.

पहले भी भेजे जा चुके हैं धमकी भरे मेल
बता दें कि इससे पहले भी कई बार नोएडा और दिल्ली के स्कूलों को धमकी भरे मेल भेजे जा चुके हैं. बीते साल दिल्ली, नोएडा और एनसीआर के कई स्कूलों में लगातार धमकी भरे मेल मिलने का सिलसिला जारी रहा था, जिसके बाद स्कूल तक पहुंचे बच्चों को वापस घर के लिए रवाना कर दिया गया था और इसकी जानकारी पुलिस टीम को दी गई थी. बीते साल ही दो महीने के अंदर दिल्ली के ही कई स्कूलों में लगभग 11 बार बम की धमकियां मिल चुकी हैं.

पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
फिलहाल एहतियात के तौर पर सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचती है और बम स्क्वॉड की टीम के साथ छानबीन की जाती है. फिलहाल यह धमकी भरा मेल भेजने वाले अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं. साइबर सेल की टीम लगातार ऐसे मेल भेजने वालों को ट्रेस करने की कोशिश में जुटी हुई है.

नोएडा में FIITJEE पर बड़ा ऐक्शन, संचालकों के करोड़ों के खाते सीज, HDFC से लेकर Axis-ICICI तक सैकड़ों बैंक खाते खंगाले

 

 

Trending news