Lucknow News:लखनऊ में धर्मगुरू के खिलाफ कमेंट पर बवाल हो गया. दरअसल, देर रात सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट किया गया था. यह पोस्ट एक धर्मगुरू को लेकर की गई थी. जिसकी वजह से दूसरा पक्ष भड़क गया. पढ़िए पूरी डिटेल
Trending Photos
Lucknow News: लखनऊ में देर रात सोशल मीडिया पर हुई एक भड़काऊ पोस्ट को लेकर बवाल हो गया है. ये पोस्ट एक धर्मगुरू को लेकर की गई थी, जिसे देखकर दूसरा पक्ष भड़क गया है. फिर गुस्साए लोग आरोपी के घर पहुंचकर पथराव शुरू कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत कराया. फिर भड़काऊ पोस्ट करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया. हालांकि, पुलिस ने इस घटना से इनकार किया है. दोनों पक्ष एक ही संप्रदाय के बताए जा रहे हैं.
धर्मगुरू पर कमेंट से बवाल
यह घटना राजधानी के सआदतगंज स्थित अंबरगंज इलाके की है. आरोपी का नाम सैफ है, जिसे आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को इलाके के ही कुछ लड़के चिढ़ाते थे, जिससे परेशान होकर और बदला लेने के लिए उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से धर्मगुरू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. जिसमें कुछ लोगों को मेंशन किया गया था.
जांच में जुटी पुलिस
आरोपी की प्रोफाइल में पोस्ट देखकर ही दूसरा पक्ष भड़क गया और आक्रोशित होकर देर रात ही सैंकड़ों की संख्या में लोगों को लेकर आरोपी के घर पहुंच गए. बताया जाता है कि आरोपी के घर पहुंची भीड़ ने सैफ के घर पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए उसके घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया. इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी देखें: Lucknow Video: धर्मगुरू के खिलाफ कमेंट पर बवाल, लखनऊ में आधीरात आरोपी के घर पर पथराव