Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. डुबकी के बाद प्रधानमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संगम की पूजा की. डुबकी लगाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंजुली में जल भरकर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया. स्नान के बाद वह नदी में खड़े होकर रुद्राक्ष की माला का जप करते हुए भी दिखे.
Trending Photos
Kumbh Mela 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ में मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की त्रिवेणी के पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाकर पूरी दुनिया को एकता का संदेश दिया. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान किया. पावन डुबकी लगाने से पहले प्रधानमंत्री ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान वह रुद्राक्ष की माला का जप करते हुए भी नजर आए.
एक्स हैंडल से पीएम का बयान
संगम में स्नान के बाद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल से लिखा, ''प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला. मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है. उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की. हर-हर गंगे!''
आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है. पावन-पुण्य कुंभ में स्नान की कुछ तस्वीरें.'' महाकुंभ में जहां दुनिया भर के श्रद्धालुओं का समागम हो रहा है, वहां प्रधानमंत्री ने पावन डुबकी के माध्यम से पूरी दुनिया को "एक भारत श्रेष्ठ भारत" और "वसुधैव कुटुम्बकम" का संदेश दिया.
पीएम के स्नान का धार्मिक महत्व
धार्मिक मान्यताओं की माने तो बुधवार को पीएम मोदी का संगम स्नान बहुत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण रहा. इस दौरान विशिष्ट योग का भी संयोग रहा. दरअसल, बुधवार का दिन विशेष था, क्योंकि हिंदू पंचांग के अनुसार इस समय गुप्त नवरात्रि चल रही है और बुधवार को भीष्माष्टमी भी थी. गुप्त नवरात्रि पर जहां देवी पूजन किया जाता है, वहीं भीष्माष्टमी पर श्रद्धालु अपने पुरखों का तर्पण और श्राद्ध भी करते हैं.
आम श्रद्धालुओं के साथ किया स्नान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब त्रिवेणी संगम पर स्नान करने पहुंचे उस समय आम श्रद्धालु भी संगम स्नान करने में जुटे हुए थे. प्रधानमंत्री के आगमन के बाद भी आम श्रद्धालुओं को स्नान करने से नहीं रोका गया. इस तरह से पीएम मोदी और अन्य श्रद्धालुओं ने एक साथ ही त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई. प्रधानमंत्री के इस कदम से श्रद्धालु प्रसन्न नजर आए.
ये भी पढ़ें- गंगा में कितनी डुबकी लगानी चाहिए? जानें क्या कहते हैं शास्त्र-पुराण