Saina Nehwal In Kumbh Mela: प्रयागराज पहुंची साइना नेहवाल, महाकुंभ को लेकर कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2632499

Saina Nehwal In Kumbh Mela: प्रयागराज पहुंची साइना नेहवाल, महाकुंभ को लेकर कही ये बात

Saina Nehwal  In Kumbh Mela: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल प्रयागराज पहुंची. यहां वह अपने पिता के साथ पहुंची है जहां वह संगम में पवित्र डुबकी लगाएगी. मेले की व्यवस्था को देखकर साइना नेहवाल काफी खुश नजर आई. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यूपी की सरकार को इस भव्य आयोजन के लिए सैल्यूट करती हूं. 

Saina Nehwal  In Kumbh Mela: प्रयागराज पहुंची साइना नेहवाल, महाकुंभ को लेकर कही ये बात

Saina Nehwal  In Kumbh Mela: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में सेलिब्रिटियों का आना लगातार जारी है. क्या खिलाड़ी, क्या नेता, क्या विदेशी प्रतिनिधि क्या एक्टर सभी लोग एक एक करके कुंभ में डुबकी लगाना चाह रहे हैं. इसी क्रम में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी प्रयागराज पहुंची. यहां पहुंचकर उन्होंने संगम में पवित्र डुबकी लगाई.

फेस्टिबल जैसा लग रहा है माहौल

साइना नेहवाल ने कहा, ''त्रिवेणी संगम में आज हम आए हैं और इतना बड़ा ये फेस्टिबल जैसा लग रहा है. जस्ट में अभी पहुंची हूं. मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे यहां आने का मौका मिला है. मैं यहां का माहौल देखना चाहती हूं. मैं देखना चाहती हूं कि लोग कैसे इस मेले का आनंद ले रहे हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि सभी ने एकजुट होकर दिखा दिया है कि हमारी शक्ति क्या है.''

यूपी सरकार को करती हूं सैल्यूट

बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा, ''लोगों का भगवान के प्रति जो आस्था है वह देखकर मुझे बहुत खुशी हुई कि लोग कितना भगवान के प्रति आस्थावान है. मैं उत्तर प्रदेश की सरकार को सैल्यूट करता हूं कि कितना शानदार उन्होंने व्यवस्था किया है. शानदार तरीके से टेंट लगाए हैं. इतनी अच्छी व्यवस्था करी है लोगों के लिए कि मुझे तो बहुत ही अच्छा लग रहा है.''

पिता के साथ कुंभ पहुंची साइना

अपने पिता के साथ प्रयागराज पहुंची साइना नेहवाल ने कहा कि ऐसा फेस्टिबल कहां देखने को मिलता है. दुनिया में ऐसा कहीं नहीं होता है. पूरी दुनिया के लोग यहां आ रहे हैं तो देखें कि कितना यह महत्वपूर्ण है. मुझे यह मेला देखकर गर्व की अनुभूति हो रही है. मीडिया से बात करने के दौरान साइना नेहवाल अपने कंधे पर गमछा रखी हुई थी. इस गमछे पर प्रभु राम का जय घोष जय श्री राम लिखा था.

करोड़ों श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान

बता दें कि हर दिन कुंभ में करोड़ों श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक महाकुंभ में अभीतक 37 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं. मंगलवार को इस मेले में भूटान के राजा पहुंचे थे जिन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर संगम में डुबकी लगाई थी.

ये भी पढ़ें- चुनावी बेला में पीएम मोदी लगाएंगे महाकुंभ में डुबकी, अयोध्या से दिल्ली तक संदेश?

Trending news