ऑनलाइन सर्च कर वजन घटाने की दवा मंगाना सपा नेता को भारी पड़ा, किडनी फेल हुई तो तांत्रिक के पास पहुंचा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2631354

ऑनलाइन सर्च कर वजन घटाने की दवा मंगाना सपा नेता को भारी पड़ा, किडनी फेल हुई तो तांत्रिक के पास पहुंचा

Baghpat Latest News: अगर आप भी सोशल मीडिया पर दिखने वाले वजन कम करने के विज्ञापनों को देखकर बिना सोचे-समझे किसी दवाई का सेवन कर रहे हैं, तो यह जानलेवा साबित हो सकता है. बागपत में सपा नेता की इसी लापरवाही के कारण दर्दनाक मौत हो गई.

Baghpat News

Baghpat Hindi News/कुलदीप चौहान: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक रोंगटे खडे़ कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर सपा नेता ने मोटाई कम करने की दवाई मंगवाई और उसका सेवन करने लगे. जिससे की उसकी किडनी पूरी तरह खराब हो गई.  

कहां का है मामला?
ये मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां माता कॉलोनी निवासी सपा नेता फुरकान पहलवान ने फेसबुक और यूट्यूब पर वजन कम करने की दवाई का विज्ञापन देखा. उन्होंने ऑनलाइन दवा मंगवाई, जिसमें अजवायन, सौंफ और जीरा जैसे तत्व शामिल थे. इस दवाई का घोल बनाकर फुरकान ने कई महीनों तक सेवन किया.

शुरुआती दिनों में उनका वजन तेजी से कम हुआ, लेकिन साथ ही उनका शरीर भी कमजोर पड़ने लगा. कुछ ही समय बाद पेट में तेज दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स सहित कई अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि गलत दवाई के सेवन से उनकी किडनी पूरी तरह खराब हो चुकी है और उन्हें डायलिसिस कराने की जरूरत है. हालांकि, फुरकान ने डायलिसिस न कराकर एक तांत्रिक से इलाज करवाने का फैसला किया, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई. आखिरकार, रविवार को फुरकान की दर्दनाक मौत हो गई. उनकी मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है.

स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी
इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से चेतावनी जारी करते हुए अपील की है कि बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाई न लें, विशेष रूप से ऑनलाइन बिकने वाली वजन कम करने की दवाओं से बचें. डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की दवाओं में कई हानिकारक रसायन हो सकते हैं, जो शरीर के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं.

अगर आप भी वजन कम करने की सोच रहे हैं, तो किसी विशेषज्ञ डॉक्टर या न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह जरूर लें और किसी भी तरह के अनजान उत्पादों से बचें. स्वास्थ्य से बड़ा कुछ भी नहीं. 

और पढे़ं: 

मुजफ्फरनगर-बिजनौर से शाहजहांपुर और वाराणसी तक एनकाउंटर, पुलिस ने 8 बदमाशों को धरा

यूपी पुलिस भर्ती में PST टेस्‍ट में उगाही करने वाले च‍िक‍ित्‍सक पर गिरी गाज, लटकी कार्रवाई की तलवार

 

Trending news