UP Train News: यूपी का एक छोटे स्टेशन की तस्वीर बदलती हुई नजर आने वाली है. बजट में इसे बंपर गिफ्ट मिला है. आने वाले समय में यहां की सुविधाएं हाईटेक होंगी जबकि नई लाइन भी बिछाई जाएगी.
Trending Photos
UP Train News: लखनऊ वालों के खुशखबरी है. राजधानी का एक रेलवे स्टेशन बड़ा और हाईटेक होने जा रहा है. आम बजट में 2025-26 में इसको लेकर बड़ी सौगात मिली है. यही नहीं प्रदेश में करीब 6 हजार किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बिछाई जाएंगी और अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास भी होगा. बजट में रेलवे के लिए यूपी को करीब 20 हजार करोड़ रुपये मिले हैं. आइए जानते हैं लखनऊ के किस रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदली हुई नजर आने वाली है.
चमकेगा उतरेठिया स्टेशन
राजधानी की वृंदावन कॉलोनी और अवध विहाज योजना के बीच में पड़ने वाला उतरेठिया रेलवे स्टेशन चमकने वाला है. स्टेशन न केवल बड़ा होगा बल्कि इसे हाईटेक सुविधाओं से भी लैस किया जाएगा. उतरेठिया रेलवे स्टेशन पर नई रेल लाइन बिछाए जाने की तैयारी है. इसके अलावा यहां वाटर वेंडिंग मशीने और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी. यानी आने वाले समय में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने वाली हैं.
चारबाग स्टेशन पर कम होगा यात्रियों का दबाव
इसका फायदा यह होगा कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर होन वाली यात्रियों की भीड़ का दबाव कम हो सकेगा. साथ ही रूट पर ट्रेनों का आवागमन भी बेहतर तरीके से हो पाएगा. चारबाग रेलवे स्टेशन पर अभी रोजाजना करीब 170 ट्रेनें गुजरती हैं. जिनसे करीब 1 लाख लोग सफर करते हैं. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल इसके आसपास के स्टेशनों को विकसित कर यहां यात्रियों के दबाव को कम करने की कवायद में जुटा है. इससे ट्रेनों की लेटलतीफी पर भी लगाम लगेगी. चारबाग से यहां की दूरी करीब 12 किलोमीटर है.
यूपी में विकसित हो रहे 157 अमृत स्टेशन
यूपी में 6,000 किमी लंबी नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी. प्रदेश में दोहरी लाइन, तीसरी लाइन, अमृत भारत स्टेशन आदि का काम तेजी से किया जा रहा है. अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास भी होगा. यूपी में 157 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में पिछले 10 सालों में 5,200 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं, जो स्विट्जरलैंड और बेल्जियम के रेलवे ट्रैक की लंबाई से ज्यादा हैं.
यह भी पढ़ें - यूपी को एक और वंदे भारत की सौगात, वाराणसी समेत इन स्टेशनों से गुजरेगी सुपरफास्ट ट्रेन!
यह भी पढ़ें - Namo bharat For short Distance: मेरठ से सहारनपुर तक दौड़ेगी नमो भारत, छोटी दूरी में भी लेंगे एसी का पूरा मजा