Fatehpur Train Accident:फतेहपुर में दो मालगाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, पुल के नीचे गिरा ट्रेन का इंजन, जानें इसकी वजह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2630756

Fatehpur Train Accident:फतेहपुर में दो मालगाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, पुल के नीचे गिरा ट्रेन का इंजन, जानें इसकी वजह

Fatehpur News: उत्तरप्रदेश के फतेहपुर शहर से पाम्भीपुर के पास मालगाड़ियों की टक्कर हो गई है जिसमें सिग्नल की कमी से हुआ हादसा बताया जा रहा है. इंजन और गार्ड डिब्बा पटरी से घटनास्थल पर ही उतर गए. 

Fatehpur News

Train Accident UP\ Avnish Singh : उत्तरप्रदेश के फतेहपुर शहर के खागा क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जिसमें आज पाम्भीपुर के पास दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई इस हादसे में गार्ड डिब्बा और इंजन पटरी से घटना स्थल पर ही उतर गए थे, लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया. DFCCIL ट्रैक पर सिग्नल नहीं मिलने की वजह से पहली मालगाड़ी खड़ी हुई थी और पीछे से दूसरी मालगाड़ी उससे टकरा गई. इस हादसे के बाद अप लाइन बाधित हो गई है और रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए है. यह घटना रेलवे के व्यवसायिक कॉरिडोर पर हुई है.

यह भी देखें- Fatehpur video: फतेहपुर में दो ट्रेनें के बीच भयंकर भिड़त, पटरी से उतरे गार्ड डिब्बा और इंजन

 

Trending news