बढ़ती गर्मी के बीच बरसात देगी दस्तक, UP- बिहार सहित इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज
Advertisement
trendingNow12652625

बढ़ती गर्मी के बीच बरसात देगी दस्तक, UP- बिहार सहित इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज

Today Weather Report: देश भर के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी- बिहार सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही यहां पर ओले भी गिर सकते हैं. 

बढ़ती गर्मी के बीच बरसात देगी दस्तक, UP- बिहार सहित इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज

Today Weather Report: देश भर में ठंड का मौसम लगभग खत्म होने के कागार पर है. स्वेटर से लोगों को राहत मिल गई है. हालांकि सुबह शाम हवा की वजह से हल्की नमी है लेकिन दोपहर के तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी और कड़ी धूप की वजह से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जिसकी वजह से यूपी- बिहार सहित कई राज्यों में आंधी, तूफान और बिजली कड़कने की संभावना है. 

बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 4-5 दिनों में पूर्वी भारत के कई राज्यों के मौसम में बदलाव होगा. इन राज्यों में आंधी- तूफान और बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा हिमालयी क्षेत्रों और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान बारिश की संभावना है. 

जारी हुआ अलर्ट 
मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक गंगीय पश्चिम बंगाल में 19, 20,22 और 23 फरवरी को बारिश होगी. बिहार में 20,22, 23, झारखंड में 19,20,22 और ओडिशा में 19-23 के बीच में बारिश हो सकती है.  साथ ही साथ बता दें कि बंगाल में 19 और 20 फरवरी, झारखंड, ओडिशा में 19,20 और 22 फरवरी को ओले गिरेंगे. 

इसके अलावा बता दें कि जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 20 फरवरी को बरसात होगी. जबकि पंजाब, हरियाणा, चंढीगढ़ में 19 और 20 फरवरी, पश्चिमी राजस्थान में 19 फरवरी, पूर्वी राजस्थान में 19 फरवरी और उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी, विदर्भ में 22 फरवरी, छत्तीसगढ़ में 20-22 फरवरी के बीच बारिश होगी. साथ ही बता दें कि एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर पश्चिम भारत में 24 फरवरी को दस्तक देगा जिसकी वजह से लद्दाख में 24 और 25 फरवरी, हिमाचल उत्तराखंड में 25 फरवरी और आंध्र प्रदेश में 22 और 23 फरवरी को बरसात हो सकती है.  

पिछले 24 घंटे
अगर हम पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो जम्मू- कश्मीर, बिहार, सौराष्ट्र, कच्छ में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा असम, मेघालय, पश्चिमी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में एक से तीन डिग्री तापमान बढ़ा. ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट देखी गई. वहीं राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश के तापमान में भी एक से चार डिग्री तक गिर गया है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news