Advertisement
trendingPhotos2654712
photoDetails1hindi

इस वक्त बिल्कुल नहीं खाना चाहिए फल, दोगुने फायदों के लिए जानें फ्रूट्स खाने का सही समय

फल खाने का समय और तरीका शरीर के डाइजेशन पर असर डालता है. इसलिए बेहद जरूरी है कि आप सही समय पर फल खाएं. गलत समय पर फल खाने से डाइजेशन में परेशानी, वेट गेन, जैसी समस्याएं हो सकती है. इस खबर में हम आपको फल खाने का सही समय बताएंगे.

सुबह जल्दी

1/7
सुबह जल्दी
सुबह खाली पेट फल खाना सबसे बेहतर होता है. इस समय शरीर ने रात भर का किया होता है, जिससे फल जल्दी पचते हैं. इससे शरीर में न्यूट्रिएंट्स का जल्दी और अच्छे तरीके से अब्जॉर्प्शन होता है.

दोपहर का समय

2/7
दोपहर का समय
दोपहर में भी फल खा सकते हैं, लेकिन अगर आप किसी भारी खाने के बाद फल खाते हैं, तो पाचन में थोड़ी दिक्कत हो सकती है. बेहतर है कि भोजन के कुछ समय बाद फल खाएं.

3/7
अगर आपको गैस, एसिडिटी या पेट में जलन की समस्या है, तो खाली पेट फल न खाएं. ऐसा करने से डाइजेशन पर असर पड़ सकता है.

रात के समय

4/7
रात के समय
रात में सोने से पहले फल खाना अच्छा नहीं होता, क्योंकि फल में मौजूद शुगर और फाइबर रात को पचने में मुश्किल पैदा हो सकती है. इससे पेट में ऐंठन या अपच की समस्या हो जाती है.

तले-भुने खाने के बाद

5/7
तले-भुने खाने के बाद
भारी या तले-भुने खाने के बाद फल न खाएं, क्योंकि फल जल्दी पचते हैं, जबकि भारी भोजन देर से पचता है. इससे डाइजेशन डिसबैलेंस हो सकता है.

बीमार या कमजोरी के वक्त

6/7
बीमार या कमजोरी के वक्त
अगर आप किसी इंफेक्शन या बीमारियों से पीड़ित हैं, तो फल खाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें.

Disclaimer

7/7
Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़