21 February Live Breaking News in Hindi: देश और दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरों के अपडेट्स सही समय पर मुख्तसर अंदाज में पढ़ने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
Trending Photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब नई दिल्ली के भारत मंडपम में SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर वे मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे. भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे चीफ गेस्ट के तौर पर मुख्य भाषण देंगे.
इसके अलावा पीएम मोदी आज 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. यह साहित्य महोत्सव मराठी और अन्य भाषाओं के लेखकों और आलोचकों को एक ही छत के नीचे लाता है.
राहुल गांधी रायबरेली में हैं, उनके दौरे का यह दूसरा दिन है. आज सुबह 10 से 11 बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस में जनसभा को संबोधित करेंगे. 11.30 बजे भीरा गोविंदपुर गांव में वीरा पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, 12.30 बजे मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे, 2.30 बजे वापस भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे और युवाओं से संवाद करेंगे.
इसके अलावा 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में सज्जन कुमार को दी जाने वाली सजा पर राउज एवेन्यू कोर्ट कल अपना फैसला सुनाएगा. दिल्ली पुलिस ने इस मामले को दुर्लभतम श्रेणी में माना है और सज्जन कुमार के खिलाफ मौत की सजा की मांग की है.
शाही जामा मस्जिद विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है, इसकी सुनवाई 21 फरवरी को.