CM बनते ही रेखा गुप्ता ने सबसे पहले खोली कौन सी फाइल? इससे क्यों टेंशन में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी
Advertisement
trendingNow12654558

CM बनते ही रेखा गुप्ता ने सबसे पहले खोली कौन सी फाइल? इससे क्यों टेंशन में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी

Delhi Govt Action: पहली बार विधायक चुनी गईं रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री बन गई हैं और सीएम बनते ही एक्शन में आ गई हैं. शपथ के शुरुआती 8 घंटे में ही 8 घंटों में दिल्ली की मैडम चीफ मिनिस्टर ने कई एक्शन लिए... हम उनका पूरा एक्शन प्लान आपके लिए डिकोड करने जा रहे हैं...

CM बनते ही रेखा गुप्ता ने सबसे पहले खोली कौन सी फाइल? इससे क्यों टेंशन में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी

Rekha Gupta Govt Action: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रेखा गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. पहली बार विधायक चुनी गईं रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री बन गई हैं और सीएम बनते ही एक्शन में आ गई हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इन मंत्रियों में प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह शामिल हैं. शपथ के शुरुआती 8 घंटे में ही 8 घंटों में दिल्ली की मैडम चीफ मिनिस्टर ने कई एक्शन लिए... हम उनका पूरा एक्शन प्लान आपके लिए डिकोड करने जा रहे हैं...

12.30 बजे शपथ, 7.30 बजे पहली कैबिनेट बैठक

दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी (BJP) के तमाम दिग्गजों के सामने रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने गुरुवार (20 फरवरी) दोपहर साढ़े बारह बजे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. शपथ के तीन घंटे बाद दोपहर 3:30 बजे सीएम का कार्यभार संभाला और पदभार संभालते ही रेखा गुप्ता ने कैबिनेट मीटिंग का ऐलान भी कर दिया. शाम साढ़े छह बजे दिल्ली की सीएम यमुना बाजार स्थित वासुदेव घाट पहुंची और पूरी कैबिनेट के साथ यमुना आरती की. यमुना आरती के बाद रेखा कैबिनेट (Rekha Gupta Cabinet) की पहली बैठक शुरू हुई और पहली कैबिनेट बैठक में सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली के विकास को रफ्तार देने के लिए मंत्रिमंडल का बंटवारा कर दिया.

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते ही ये ऐलान कर चुकी हैं कि उनकी सरकार अपने किए वादों को पूरा करने के लिए एक भी दिन बर्बाद नहीं करेगी. रेखा गुप्ता ने कहा, 'जो मिशन विकसित दिल्ली का है, उसको पूरा करने के लिए लगातार काम किया जाएगा. एक भी दिन व्यर्थ नहीं किया जाएगा और एक एक वादा जो दिल्ली से किया है उसे पूरा करेंगे.' इसे कहते हैं चट मंगनी और पट ब्याह... दिल्ली सीएम की कुर्सी पर बैठने के छह घंटे के भीतर ही रेखा गुप्ता ने साफ कर दिया कि बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता के लिए उन पर क्यों भरोसा जताया है.

ये भी पढ़ें- 1 तीर से 2 निशाने... BJP का जवाब नहीं, रेखा गुप्ता का शपथ और साध लिए दिल्ली से महाराष्ट्र तक 2 बड़े समीकरण

CM बनते ही रेखा गुप्ता ने खोली कौन सी फाइल?

सीएम ऑफिस में एंट्री के तीन घंटे के अंदर रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने बीजेपी के एजेंडे पर अपना एक्शन शुरू कर दिया. रेखा गुप्ता ने पहले यमुना आरती की. उसके बाद दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए आप सरकार के कार्यकाल की तमाम फाइलों को खोलने का इशारा दे दिया. आपको बता दें कि बीजेपी की नई सरकार ने सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने का फैसला किया है.

सीएजी रिपोर्ट में कहा गया है कि आप (AAP) सरकार में कई अहम फैसले कैबिनेट या दिल्ली उपराज्यपाल की मंजूरी के बिना मनमाने ढंग से लिए गए. शिकायतों के बाद भी सभी संस्थाओं को बोली लगाने की इजाजत दी गई. इन 14 लंबित सीएजी रिपोर्ट्स में से 11 अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते हुए हैं. ये रिपोर्ट्स आबकारी विभाग, PWD विभाग, DTC, मोहल्ला क्लिनिक, यमुना सफाई से जुड़ी हुई हैं. इन रिपोर्ट्स में AAP सरकार की बड़ी चूक और असफलताओं की डीटेल होने की बात कही जा रही है.

बढ़ सकती हैं केजरीवाल-सिसोदिया की मुश्किलें

सीएजी रिपोर्ट में सबसे बड़ा आरोप शराब नीति को लागू करने में चूक को लेकर है. ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की तरफ से विशेषज्ञ पैनल की सिफारिश को नजरअंदाज करने का आरोप है. और इतना तय है कि सीएजी रिपोर्ट पेश होने के बाद अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा के पटल पर आते ही आप नेताओं पर जांच की आंच तेज हो जाएगी.

यमुना सफाई का मुद्दा बेहद गर्म

दिल्ली चुनाव के दौरान जिस यमुना सफाई का मुद्दा बेहद गर्म था और सीएम बनते ही रेखा गुप्ता ने यमुना आरती करके दिल्ली में बीजेपी सरकार के इरादों को साफ कर दिया. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यमुना आरती करते हुए यमुना के पुराने स्वरूप को साकार करने के संकल्प को दोहराया. दिल्ली में बीजेपी की जीत के साथ ही डबल इंजन की सरकार ने अपनी रफ्तार का इशारा कर दिया है और 27 साल बात सत्ता में लौटी बीजेपी गुड गवर्नेंस की शाबाशी का कोई भी मौका छोड़ने के मूड में नहीं है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news