'2024 में मायावती साथ आ जातीं तो भाजपा....', रायबरेली में बोले राहुल; BSP सुप्रीमो को जमकर सुनाया
Advertisement
trendingNow12654658

'2024 में मायावती साथ आ जातीं तो भाजपा....', रायबरेली में बोले राहुल; BSP सुप्रीमो को जमकर सुनाया

Rahul Gandhi On Mayawati:  रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने मायावती की राजनीति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर मायावती INDIA गठबंधन के साथ आती तो भाजपा साल 2024 का चुनाव हार जाती.  

 

'2024 में मायावती साथ आ जातीं तो भाजपा....', रायबरेली में बोले राहुल; BSP सुप्रीमो को जमकर सुनाया

Rahul Gandhi On Mayawati: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बहुजन समाज पार्टी ( BSP) की सुप्रीमो मायावती की राजनीति पर सवाल उठाया. गांधी ने कहा कि अगर मायावती विपक्षी गठबंधन INDIA के साथ आ जातीं तो तो भाजपा साल 2024 का चुनाव हार जाती. 

मायावती पर दिया बयान 
राहुल गांधी ने मायावती के INDIA गठबंधन पर शामिल न होने को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा,' मैं चाहता था कि बहनजी लोकसभा चुनाव हमारे साथ मिलकर लड़ें, लेकिन वह हमारे साथ नहीं आईं. हमें काफी दुख हुआ. अगर तीनों पार्टियां ( कांग्रेस, सपा और बसपा) एकसाथ हो जातीं तो रिजल्ट कुछ और ही होता.' उन्होंने कहा कि मायावती ठीक से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं? बता दें कि राहुल गांधी ने शहर के कुछ छात्रों से बातचीत के दौरान एक छात्र के BSP संस्थापक कांशीराम और मायावती के दलित वर्ग के उत्थान के लिए किए गए कामों के जिक्र के दौरान यह सवाल किया. राहुल गांधी के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. 

'दलित के खिलाफ खड़ा है सिस्टम'
छात्रों के साथ बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश में 15 प्रतिशत आबादी दलित है. वहीं अडाणी, अंबानी, बिरला और टाटा जैसी बड़ी कंपनियों के मालिकों में कोई भी दलित कितने है? यह बड़ा सवाल है. राहुल गांधी ने दलित छात्रों से कहा कि आपके खिलाफ पूरा सिस्टम खड़ा है. वह आपको आगे नहीं बढ़ने देना चाहता है. राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार आते ही सबसे अधिक भर्तियां होंगी. 

मायावती ने किया पलटवार 
राहुल गांधी के रायबरेली में इस बयान के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X'पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा,' कांग्रेस पार्टी जिन राज्यों में मजबूत है या जहां उनकी सरकारें हैं वहां बीएसपी व उनके अनुयाइयों के साथ द्वेष व जातिवादी रवैया है, किन्तु यूपी जैसे राज्य में जहां कांग्रेस कमजोर है वहां बीएसपी से गठबंधन की वरग़लाने वाली बातें करना यह उस पार्टी का दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?' 

मायावती ने भाजपा-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा,' कांग्रेस और भाजपा का चाल, चरित्र, चेहरा बाबा साहेब और BSP समेत उसके नेतृत्व और आरक्षण के घोर विरोधी रहे हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस-भाजपा की वजह से देश संविधान के उद्देश्यों से दूर हुआ है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news