Punjab Assembly Election 2027: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पहले ही बड़ी ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वो अगले विधानसभा चुनाव में 60-70 नए चेहरों पर किस्मत आजमाएंगे.
Trending Photos
Punjab Assembly Election: पिछले कई चुनावों से लगातार हार का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी कई तरह के बदलाव कर रही है. हाल ही में दिल्ली के अंदर हुई एक मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि चुनावों में हार की जिम्मेदारी पार्टी प्रभारियों की होगी और उन्हें इसका जवाब देना होगा. इसके अलावा 2027 में होने वाले पंजाब चुनाव को लेकर अब खबर यह आ रही है कि पार्टी राज्य की 117 सीटों में से 60-70 पर नए चेहरों को आजमाएगी.
कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने गुरुवार को कहा कि राज्य में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी कम से कम 60-70 नये चेहरों पर दांव लगाएगी. वडिंग ने पंजाब युवा कांग्रेस की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा,'पंजाब कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव में विधायक के तौर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए कम से कम 60-70 नये चेहरों को मौका देने के लिए दृढ़ है. यह हमारे राजनीतिक नेतृत्व को पुनर्जीवित करने और यह यकीनी बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा.'
वडिंग ने आगे कहा कि पंजाब के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व ऐसे नेताओं के ज़रिए किया जाए जो गतिशील, प्रतिबद्ध और राज्य की जरूरतों के मुताबिक हों.' उन्होंने कहा,'ये नये चेहरे न सिर्फ बदलाव के प्रतीक होंगे बल्कि युवाओं और पंजाब के आम लोगों के विश्वास, उम्मीदों पर भी खरे उतरेंगे.' वडिंग ने युवा कांग्रेस के सदस्यों से इस मौके का अटूट प्रतिबद्धता के साथ लाभ उठाने की अपील की और इस बात पर जोर दिया कि उनकी कोशिश भविष्य में ज्यादा मजबूत, ज्यादा समावेशी और एकजुट पंजाब की बुनियद रखने में अहम किरदार अदा करेंगे.
कांग्रेस की तरफ से जारी एक बयान में वडिंग के हवाले से कहा गया,'यह आपके लिए खुद को साबित करने और पंजाब के लोगों को यह दिखाने का मौका है कि हम वास्तविक और सार्थक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
(इनपुट: भाषा)