कभी ठंड कभी गर्मी, मौसम ने ये क्या लगा रखा है? सर्दी से कांपे कश्मीर-हिमाचल, उत्तर भारत में कोल्ड रिटर्न्स!
Advertisement
trendingNow12654604

कभी ठंड कभी गर्मी, मौसम ने ये क्या लगा रखा है? सर्दी से कांपे कश्मीर-हिमाचल, उत्तर भारत में कोल्ड रिटर्न्स!

Today Weather update: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के साथ ही बारिश देखने को मिली. वहीं दिल्ली में भी बीते दिन बारिश हुई, लेकिन तापमान में कुछ खास असर नहीं हुआ. 

 

कभी ठंड कभी गर्मी, मौसम ने ये क्या लगा रखा है? सर्दी से कांपे कश्मीर-हिमाचल, उत्तर भारत में कोल्ड रिटर्न्स!

Today Weather update: दिल्ली NCR में बीती सुबह हल्की बारिश देखने को मिली. यहां तेज हवाएं भी चलीं, हालांकि बावजूद इसके तापमान में किसी भी तरह की कोई गिरावट देखने को नहीं मिली. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार 21 फरवरी 2025 से मौसम साफ हो जाएगा और तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा. अधिकतम तापमान 26-29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 10-14 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 

ये भी पढ़ें- 'जब ट्रेन में सीट नहीं तो क्यों बेच रहे टिकट?', रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में HC की फटकार, रेलवे से मांगा जवाब 

यूपी का मौसम 
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 20-21 फरवरी 2025 तक मौसम में हल्का बदलवा होने की उम्मीद लगाई है. लखनऊ, कानपुर, नोएडा, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, गोरखपुर, गाजियाबाद, मेरठ और शामली समेत 33 जिलों में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा कई इलाकों मे कोहरा छाए रहने की संभावना भी जताई है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जाएगी. 

कश्मीर में बर्फबारी 
जम्मू-कश्मीर में भी मौसम तेजी से करवट ले रहा है. गुरुवार 20 फरवरी 2025 को श्रीनगर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली. वहीं मैदानी इलाकों में भी बारिश देखने को मिली. सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम में भी हल्की-फुल्की बर्फबारी दर्ज की गई. कश्मीर में इस साल अधिकतर शुष्क सर्दी रही जिस कारण यहां जनवरी और फरवरी के महीने में 80 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. 26-28 फरवरी 2025 तक घाटी में हल्की बारिश और बर्फबारी देखी जा सकती है. 

ये भी पढ़ें-  ट्रंप ने देश से भगाया, अब पनामा के होटल में कैद भारतीय समेत 300 लोग, खिड़कियों से मांग रहे मदद

उत्तराखंड-हिमाचल मौसम 
उत्तराखंड में 20 फरवरी 2025 को ज्यादातर इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली. इसके अलावा राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिली. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और बागेश्वर में वापस बारिश होने की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश में भी मंडी, चंबा, किन्नौर, शिमला, कांगड़ा लाहौल स्पीति और सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ ही बारिश दर्ज की गई. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news