अगर उकसाया तो याद दिला देंगे 1971... पाकिस्तान को आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow12654539

अगर उकसाया तो याद दिला देंगे 1971... पाकिस्तान को आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दी चेतावनी

DNA Analysis: आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमें उकसाया तो हम 1971 याद दिला देंगे. 

 अगर उकसाया तो याद दिला देंगे 1971... पाकिस्तान को आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दी चेतावनी

DNA Analysis: लद्दाख की LAC को लेकर राहुल गांधी ने जो कुछ कहा आज उन सवालों का मुकम्मल जवाब आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दिया. सदन से  लेकर मीडिया के कैमरों के सामने राहुल गांधी ने बार बार कहा कि भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा किया है और सेना ने इस कब्जे को स्वीकारा है. राहुल के इस आरोप पर जनरल द्विवेदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी और पाकिस्तान को भी बड़ी चेतावनी दी है. 

पिछले एक हफ्ते के अंदर लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान ने ना गोलाबारी की बल्कि आतंकी घुसपैठ को भी बढ़ावा दिया. सरहद पर तो ये नापाक कोशिशें नाकाम हो गईं लेकिन जब आर्मी चीफ जनरल द्विवेदी से इन करतूतों पर सवाल पूछा गया तो सीधा जवाब मिला. 

उरी के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट के जवाब में एयर स्ट्राइक कर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को बता दिया कि लाइन ऑफ कंट्रोल पर कोई गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ये सब एक दिन में नहीं हुआ. जनरल द्विवेदी के मुताबिक पाकिस्तान से निपटने के लिए ना सिर्फ रणनीति बल्कि मानसिकता भी बदली गई है. 

लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसकी हद में रखने के लिए तीन तरफा प्लान पर काम किया है. LoC पर भारतीय सेना ने घुसपैठ के खिलाफ अपने मैकेनिज्म को मजबूत किया है. साथ ही पाकिस्तानी आर्मी और बैट गुटों के खिलाफ एक्शन तेज किया है और कश्मीर में पाकिस्तान के प्यादों यानी आतंकियों की कमर तोडी है. यही है इंडियन आर्मी का वो त्रिशूल यानी तीन तरफा प्लान जिसने पाकिस्तानी साजिशों की कमर तोड़ दी है.

जनरल द्विवेदी ने अपने बेबाक इंटरव्यू में ये भी बता दिया कि बांग्लादेश में पाकिस्तानी फौज जो खेल खेलना चाहती है.उसकी पूरी जानकारी भारत को है. ये भारत का सब्र है जिसने रोक रखा है लेकिन अगर उकसाया गया तो पाकिस्तानी फौज को दोबारा 16 दिसंबर 1971 याद दिला दिया जाएगा. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news