Sonia Gandhi: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि उनकी तबीयत एकदम ठीक है. उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
Trending Photos
Sonia Gandhi: राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीटीआई सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक वह ठीक हैं और शुक्रवार को उन्हें छुट्टी मिलने की संभावना है. सोनिया गांधी दिसंबर 2025 में 79 साल की हो जाएंगी.
हालांकि भर्ती होने का सही समय तुरंत पता नहीं चल पाया है, लेकिन एक सूत्र ने कहा कि उन्हें गुरुवार सुबह भर्ती कराया. वो इस समय डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में हैं. कहा ये भी जा रहा है कि डेली रूटीन के चेकअप के लिए अस्पताल गईं थीं.
STORY | Sonia Gandhi admitted to Ganga Ram Hospital: Sources
READ: https://t.co/d4GMMZS3cb pic.twitter.com/7F9ya3npgN
— Press Trust of India (@PTI_News) February 20, 2025
बता दें कि सोनिया गांधी को 13 फरवरी को संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में देखा गया था. 10 फरवरी को सोनिया गांधी ने सरकार से जल्द से जल्द जनगणना को पूरा करने के लिए कहा था. साथ ही साथ उन्होंने ये भी दावा किया था कि देश में करीब 14 करोड़ लोग खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाभ से वंचित हैं.
पहले भी खराब हुई है तबीयत
साल 2023 फरवरी और मार्च महीने में भी सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फरवरी महीने में उन्हें वायरल संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं मार्च महीने में बुखार आने के बाद भर्ती कराया गया था. वह लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में थीं. इसके अलावा बता दें कि साल 2022 में उन्हें कोरोना हुआ था. जिसके बाद भी उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जहां से इलाज के बाद छुट्टी मिल गई थी.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद चुनीं गईं थीं लेकिन 2024 के चुनाव में उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया. जिसके बाद वहां से राहुल गांधी चुनाव लड़कर विजयी हुए.