MP News: सीधी जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक टीआई डीजे की तेज आवाज से नाराज होकर डीजे ऑपरेटर की पिटाई करते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Sidhi Latest News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक टीआई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में टीआई एक रिटायर्ड कर्मचारी की रिटायरमेंट पार्टी के दौरान डीजे ऑपरेटर की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. टीआई ने पहले तो गुहार लगा रहे रिटायर्ड बुजुर्ग को बेइज्जत किया और फिर डीजे ऑपरेटर को बालों से पकड़कर घसीटा. इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने डीजे ऑपरेटर और उसके साथी को थाने भिजवा दिया.
यह भी पढ़ें: रेल बजट में MP को मिली बड़ी सौगात, मिले 14,745 करोड़, इन चीजों पर रहेगा फोकस
रिटायरमेंट पार्टी में बजा DJ
दरअसल, ये पूरा मामला सीधी जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर चुरहट थाने के पास स्थित सिंचाई विभाग और पुलिस आवासीय कॉलोनी का है. जहां सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी गनपत पटेल की विदाई के लिए मिसिरगवा में डीजे बज रहा था. डीजे की आवाज से टीआई की नींद में खलल पड़ गया. जिसके बाद जश्न में मौजूद रिटायर्ड कर्मचारी के बेटे को और उसके दोस्तों को टीआई ने बाल पकड़कर घसीटा और मारपीट करते हुए थाने पहुंचा दिए. घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: MP में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म, जंगल में मिली बच्ची
वीडियो वायरल होने के बाद हुआ एक्शन
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद चुरहट थाना प्रभारी की मनमानी के मामले में पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए चुरहट थाने में वायरल वीडियो मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र ने थाना प्रभारी चुरहट की 1 साल की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं. वहीं इस मामले में जांच के बाद थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा चुरहट के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने की उम्मीद है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!