MP में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म, जंगल में मिली बच्ची
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2630632

MP में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म, जंगल में मिली बच्ची

MP Crime News: राजगढ़ जिले में एक मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता विश्राम गृह के पास जंगल में मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

 

MP में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म, जंगल में मिली बच्ची

Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मूक-बधिर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है. पीड़िता नरसिंहगढ़ के रेस्ट हाउस के पास जंगल में मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भोपाल रेफर किया गया है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

यह भी पढ़ें: MP में पन्ना के बाद चंबल की धरती भी उगलेगी हीरा ? ग्वालियर-शिवपुरी में बन रही है संभावना

राजगढ़ में मूक-बधिर बच्ची से दुष्कर्म
दरअसल राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में मूक-बधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया. पीड़िता मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक जब बच्ची अपनी झोपड़ी में नहीं मिली तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. रविवार सुबह पीड़िता परिजनों को रेस्ट हाउस के पीछे जंगल में मिली और उसे घर ले आए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़िता को सोमवार को नरसिंहगढ़ सिविल मेहताब अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. पीड़िता की हालत को देखते हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया गया. फिलहाल नरसिंहगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: DJ वाले बाबू की वजह से टूटी दरोगा जी की नींद! देने लगे गाली, फिर हुआ कुछ ऐसा...

ग्वालियर में युवती से दुष्कर्म का मामला
उधर ग्वालियर में भी इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती से मिलने के बहाने होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की है और पीड़िता की शिकायत पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती एक युवक से हुई थी. 24 जनवरी को युवक ने युवती को ग्वालियर के महाराजबाडे में मिलने के लिए बुलाया और यहां से आरोपी उसे कोचिंग के बहाने कोतवाली थाना क्षेत्र के होटल एचआरइन स्टार प्लाजा में ले गया. और उसने पीड़िता को डरा धमकाकर उसके साथ गलत काम किया.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news