बहू चाहिए दहेज नहीं...बेटे की शादी में आए 40 लाख रुपए पिता ने लौटाए, 501 का लिया शगुन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2631293

बहू चाहिए दहेज नहीं...बेटे की शादी में आए 40 लाख रुपए पिता ने लौटाए, 501 का लिया शगुन

Unique Wedding News: मध्य प्रदेश में दूल्हे के पिता ने अपने बेटे की शादी में आए 40 लाख रूपए लौटा दिए, जिस पर दुल्हन के परिजन भावुक हो गए. 

दहेज के 40 लाख लौटा दिए

Shivpuri News: अब तक आपने ऐसे कई मामले में सुने होंगे, जहां मनमाना दहेज न मिलने के चलते बारात वापस लौट जाती है, तो कई मामले ऐसे भी सुने होंगे, जिसमें दूल्हे का पिता दुल्हन के पिता से मुंहमांगा दहेज मांगता है, चाहे उसके पास पैसा हो या न हो, क्योंकि दहेज की प्रथा सालों से चली आ रही है, जिसके कई उदाहरण आए दिन देखने को मिलते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दूल्हे के पिता ने कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, क्योंकि यहां एक पिता ने अपने बेटे की सगाई में दहेज के रूप में आए 40 लाख रुपए दुल्हन के परिजनों को लौटा दिए और केवल 501 रुपए लिए. 

शिवपुरी जिले के करैरा का मामला 

दरअसल, शिवपुरी जिले के करैरा में रहने वाले अमर सिंह लोधी जो पेशे से टीचर हैं, उनके बेटे की शादी तय हुई और उसकी सगाई का कार्यक्रम था. जहां दुल्हन पक्ष के लोग उनके बेटे के लिए 40 लाख रुपए लेकर आए थे, लेकिन जब अमर सिंह लोधी को यह पैसा दिया गया तो उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया, उनका कहना था कि वह दहेज के बिल्कुल खिलाफ हैं, हमें केवल बहू चाहिए है दहेज नहीं, आप लोग 501 रुपए मेरे बेटे को दीजिए, क्योंकि मैं यह 40 लाख रुपए नहीं ले सकता. उनके इस फैसले से दुल्हन पक्ष के लोग भावुक हो गए, क्योंकि दहेज के खिलाफ उठाया गया यह एक साहसिक कदम माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः अजब-गजब है MP के माली समाज की परंपरा, जहां पुरुष पहनते हैं साड़ी

दहेज के पैसे से अमीर नहीं बनना 

अमर सिंह लोधी के बेटे कपिल लोधी रेलवे में नौकरी करते हैं, ऐसे में लड़की वाले उन्हें बड़ा दहेज देना चाहते थे, लेकिन दूल्हे के पिता ने कहा वह दहेज के पैसे से अमीर आदमी नहीं बनना चाहते हैं, क्योंकि दहेज की सोच से हम सभी लोगों को दूर रहना चाहिए, इस प्रथा ने पूरे समाज को कलंकित करने का काम किया है, पहले के जमाने में सगाई में केवल शुभ सगुन दिया जाता था, इसलिए हम केवल सगुन ही लेंगे. मेरी तरफ हम सभी को इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए. 

दूल्हे के पिता की तरफ से उठाए गए इस फैसले की सराहना उनके समाज की तरफ से भी कई है, लोधी समाज के जिलाध्यक्ष ने इस कदम की तारीफ की है और इसका स्वागत किया है. उन्होंने समाज के लोगों से भी दहेज लेने और न देने की अपील की है. बता दें कि बेटे की सगाई में आए 40 लाख रुपए लौटाने के बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. 

ये भी पढ़ेंः कूनो में 2 नए मेहमानों की गूंजी किलकारी, जानिए अब कितनी हो गई यहां चीतों की संख्या

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news