Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2630748
photoDetails1mpcg

MP के इस गांव में दूल्हे को नहीं दुल्हन को मिलता है दहेज! जानिए इस 500 साल पुरानी परंपरा के बारे में

mp news: शादियों में दहेज लेने की प्रथा सालों से चली आ रही है. दहेज प्रथा में दूल्हे का परिवार अक्सर बहुत ज़्यादा दहेज की मांग करता है जिससे लड़की के परिवार को काफ़ी परेशानी होती है. एमपी के बुरहानपुर गांव के लोगों ने सालों से चली आ रही इस दहेज प्रथा में बदलाव लाया है. यहां लड़की के परिवार से दहेज मांगा नहीं जाता बल्कि दिया जाता है.

 

इतिहास और अनोखी परंपराओं

1/7
 इतिहास और अनोखी परंपराओं

मध्य प्रदेश का बुरहानपुर अपने इतिहास और अनोखी परंपराओं के लिए जाना जाता है. गांव में रहने वाले अलग-अलग समुदाय के लोग अपनी अनोखी परंपराओं से सबका दिल जीत लेते हैं क्योंकि उनकी परंपराओं में उनकी संस्कृति झलकती है.

 

माली समाज हो या फिर भिलाला समाज

2/7
 माली समाज हो या फिर  भिलाला समाज

चाहे बुरहानपुर का माली समुदाय हो या भिलाला समुदाय वे अपनी सदियों पुरानी संस्कृति और परंपरा का पालन करना नहीं भूलते और ये समुदाय देश में एक मिसाल पेश करते हैं.

 

500 साल पुरानी परंपरा

3/7
 500 साल पुरानी परंपरा

वैसे तो हमारे समाज में दहेज लड़की के परिवार वाले ही देते हैं, लेकिन बुरहानपुर के भीलाला समुदाय ने दहेज प्रथा को बदलकर कई लोगों के लिए मिसाल कायम की है. अपनी 500 साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए दूल्हे का परिवार दुल्हन के परिवार को दहेज देता है.

 

दुल्हन के परिवार को मिलता है दहेज

4/7
दुल्हन के परिवार को मिलता है दहेज

भिलाला समाज अपनी 500 साल पुरानी परंपरा निभाते हुए दुल्हन के परिवार वालों से नहीं बल्कि खुद दूल्हे का परिवार दुल्हन के परिवार को दहेज देता है. 

 

2 लाख 50 हजार दहेज की राशी

5/7
2 लाख 50 हजार दहेज की राशी

भिलाला समाज के बुजुर्ग नागरिकों का कहना है कि पहले दहेज के रूप में 1 रुपया, 11 रुपया या 51 रुपया ही दिया जाता था, लेकिन समय के साथ यह राशि बढ़कर 2 लाख 50 हजार हो गई है.

 

शादी के एक महीने बाद पूरी का जाती है यह परंपरा

6/7
शादी के एक महीने बाद पूरी का जाती है यह परंपरा

यह रस्म शादी के एक महीने बाद पंचायत की मौजूदगी में पूरी की जाती है. पंचायत दहेज की रकम तय करती है, जो दूल्हे का परिवार दुल्हन के परिवार को देता है.

 

दुल्हन के परिवार को आर्थिक सहारा

7/7
दुल्हन के परिवार को आर्थिक सहारा

भिलाला समुदाय के लोगों का कहना है कि आज दहेज की रकम बहुत बढ़ गई है जिसके कारण कभी-कभी हमें पैसे इकट्ठा करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन यह परंपरा आज के समय में महिला के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करती है.