रेल बजट में MP को मिली बड़ी सौगात, मिले 14,745 करोड़, इन चीजों पर रहेगा फोकस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2630537

रेल बजट में MP को मिली बड़ी सौगात, मिले 14,745 करोड़, इन चीजों पर रहेगा फोकस

Madhya Pradesh Rail: मध्य प्रदेश को रेल बजट 2025-26 में 14,745 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. इस राशि से राज्य में रेलवे नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा.

 

रेल बजट में MP को मिली बड़ी सौगात, मिले 14,745 करोड़, इन चीजों पर रहेगा फोकस

Rail Budget MP: मध्य प्रदेश को इस बार रेल बजट 2025-26 में  14,745 करोड़ आवंटित किए गए हैं, जिससे राज्य में रेलवे विकास को गति मिलेगी. इस राशि से राज्य में 31 नई रेल परियोजनाएं शुरू की जाएंगी और 5869 किलोमीटर लंबी नई रेल पटरियां बिछाई जाएंगी. इसके साथ ही 80 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा. राज्य में रेलवे सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भी कई कदम उठाए जाएंगे. इस बजट से मध्य प्रदेश के लोगों को बेहतर रेल यात्रा सुविधाएं मिलेंगी और राज्य के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी.

यह भी पढ़ें: दूर लगते हैं मगर...मुस्लिम शायर अंजुम बाराबंकवी ने श्री राम पर लिखी गजल, PM मोदी ने कही ये बात

रेल बजट में MP को क्या मिला?
दरअसल, रेल बजट 2025-26 में मध्य प्रदेश को 14,745 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं जो राज्य के रेलवे नेटवर्क के विस्तार, सुरक्षा, बुनियादी ढांचे और यात्री सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे. राज्य में 31 परियोजनाओं पर 108 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, जिसमें 5869 किलोमीटर नए ट्रैक पर काम चल रहा है. अमृत स्टेशन योजना के तहत 2708 करोड़ रुपए की लागत से 80 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 100 फीसदी रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण हो चुका है और 1109 फ्लाईओवर और रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: सोना हुआ सस्ता, धड़ाम से गिरे दाम! चांदी स्थिर, जानें भोपाल में 10 ग्राम गोल्ड का नया रेट

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान
रेल बजट 2025-26 में सेफ्टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुविधाओं पर विशेष फोकस रहेगा. 2025-26 में रेलवे के लिए 2,65,000 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है. इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य में रेलवे के निरंतर विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस वर्ष मध्य प्रदेश राज्य में रेलवे के विस्तार, सेफ्टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 14,745 करोड़ रुपये आवंटित किए गए.

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में 108 हजार करोड़ रुपये की 31 परियोजनाएं.  और 5869 किलोमीटर की नई पटरियों की परियोजनाओं पर काम चल रहा है.  मध्य प्रदेश में 100 प्रतिशत रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया जा चुका है. अमृत स्टेशन योजना के तहत 2708 करोड़ रुपये की लागत से मध्य प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में रेलवे पटरियों पर 1109 फ्लाईओवर और रोड अंडर ब्रिज बनाए गए.

Trending news