पीछे मां सरस्वती की तस्वीर, आगे भोजपुरी गानों पर फूहड़ नाच, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2630925

पीछे मां सरस्वती की तस्वीर, आगे भोजपुरी गानों पर फूहड़ नाच, वीडियो वायरल

भोपाल में सरस्वती पूजन में भोजपुरी गानों पर फूहड़ डांस का वीडियो सामने आया है. आस्था के मंच पर फूहड़ ठुमके लगे तो लोग शर्म से लाल हो गए. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर फूहड़ डांस का  वीडियो वायरल हो रहा है.

obescene bhojpuri dance video viral during saraswai pooja

Bhojpuri dance in saraswati pooja: भोपाल में सरस्वती पूजन में भोजपुरी गानों पर फूहड़ डांस का वीडियो सामने आया है. आस्था के मंच पर फूहड़ ठुमके लगे तो लोग शर्म से लाल हो गए. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर फूहड़ डांस का  वीडियो वायरल हो रहा है. इसके पहले भी भोपाल उत्सव मेले में अश्लील डांस का वीडियो वायरल हुआ था तो जनकर हंगामा हुआ था. अब गौतम नगर मैदान में कल हुई सरस्वती पूजा से अश्लील डांस का वीडियो आया है. वीडियो में दिख रहा है कैसे स्टेज पर पीछे ज्ञान की देवी मां सरस्वती की तस्वीर लगी है और उसी मंच पर फूहड़ गानों पर भोजपुरी नाच किया जा रहा है. सरस्वती पूजा के मौके पर मां की कृपा पाने के लिए रात्रि जागरण रखा गया था. जागरण में भोजपुरी कलाकारों को बुलाकर फूहड़ गानों पर जमकर ठुमके लगते देखे गए.  बताया जा रहा है श्री राम मंच सैदपुर क्लब ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. 

Trending news