MP में फर्जी कॉलेजों पर नकेल कसेगी सरकार! सभी प्राइवेट कॉलेजों का होगा वेरिफिकेशन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2631065

MP में फर्जी कॉलेजों पर नकेल कसेगी सरकार! सभी प्राइवेट कॉलेजों का होगा वेरिफिकेशन

MP News: मुरैना में फर्जी कॉलेज मिलने के बाद सरकार प्रदेश के सभी प्राइवेट कॉलेजों का वेरिफिकेशन कराएगी. उच्च शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से सात दिन में रिपोर्ट देने को कहा है.

 

MP में फर्जी कॉलेजों पर नकेल कसेगी सरकार! सभी प्राइवेट कॉलेजों का होगा वेरिफिकेशन

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मुरैना में फर्जी कॉलेज मिलने के बाद सरकार ने प्रदेश के सभी प्राइवेट कॉलेजों की जांच का फैसला किया है.उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश में संचालित प्राइवेट कॉलेजों का फिजिकल वेरिफिकेशन करेगा साथ ही सभी जिलों से सात दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है, जिसमें कॉलेजों की मूलभूत सुविधाएं, भवन, स्टाफ और अन्य जरूरी जानकारी शामिल होगी.

यह भी पढ़ें: इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को भेजा घर, कैंपस करवाया गया खाली

MP में फर्जी कॉलेजों पर नकेल कसेगी सरकार
दरअसल, मुरैना जिले के झुंडपुरा में फर्जी कॉलेज के खुलासे के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर के सभी प्राइवेट कॉलेजों का फिजिकल वेरिफिकेशन कराने का फैसला किया है. उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि सरकारी कॉलेजों के प्राचार्य सात दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करें. यह रिपोर्ट राज्य सरकार को एनओसी जारी करने में मदद करेगी. कॉलेजों के निरीक्षण के लिए हर जिले में सरकारी कॉलेजों के दो शिक्षकों की एक निरीक्षण समिति बनेगी, जो सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट देगी.

उच्च शिक्षा विभाग का आदेश
उच्च शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी जिलों को अपने जिले में मौजूदा और प्रस्तावित नए प्राइवेट कॉलेजों का फिजिकल वेरिफिकेशन कर उनकी स्थिति की रिपोर्ट देनी है. इसके लिए हर जिले में सरकारी कॉलेजों के 2 नियमित शिक्षकों की कमेटी बनाकर निरीक्षण किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: पीछे मां सरस्वती की तस्वीर, आगे भोजपुरी गानों पर फूहड़ नाच, वीडियो वायरल

देनी होगी ये जानकारी
समिति को भूमि का विवरण (एकड़ में), खसरा नंबर और भूमि डायवर्सन की जानकारी देनी होगी. इसके अलावा कॉलेज परिसर में स्थित भवनों की संख्या, उनका क्षेत्रफल और कुल निर्मित क्षेत्रफल का विवरण भी देना अनिवार्य होगा. साथ ही जांच के दौरान प्राचार्य कक्ष, लेक्चर हॉल, कार्यालय, स्टाफ रूम, लाइब्रेरी, एनसीसी, एनएसएस कक्ष, छात्राओं के लिए कॉमन रूम, प्रयोगशालाएं, कंप्यूटर कक्ष, खेल का मैदान और पार्किंग क्षेत्र की स्थिति के बारे में भी जानकारी देनी होगी.

मुरैना में हुआ था फर्जी कॉलेज का खुलासा
गौरतलब है कि पिछले महीने मुरैना के झुंडपुरा में एक फर्जी कॉलेज का खुलासा हुआ था. ईओडब्ल्यू की जांच के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने जनवरी 2025 में इस कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी थी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news