इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को भेजा घर, कैंपस करवाया गया खाली
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2630885

इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को भेजा घर, कैंपस करवाया गया खाली

MP News: इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद स्कूलों की छुट्टी कर दी गई.और कैंपस खाली करा लिया गया है.

 

इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को भेजा घर, कैंपस करवाया गया खाली

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. स्कूलों को खाली करा दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह धमकी किसने दी है. फिलहाल शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. 

यह भी पढ़ें: DJ वाले बाबू की वजह से टूटी दरोगा जी की नींद! देने लगे गाली, फिर हुआ कुछ ऐसा...

 NDPS और IPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
जानकारी के मुताबिक इंदौर के खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस और राऊ स्थित आईपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरा मेल मिलने के बाद छात्रों को मंगलवार सुबह अचानक घर जाने का आदेश दे दिया गया. स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बम स्क्वाड को मौके पर भेजा. स्कूल परिसर को तुरंत खाली कराया गया और बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया. फिलहाल इस मामले में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें: MP में पन्ना के बाद चंबल की धरती भी उगलेगी हीरा ? ग्वालियर-शिवपुरी में बन रही है संभावना

इससे पहले एयरपोर्ट को मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी भरा ईमेल सिक्योरिटी कमांडेंट के ऑफिशियल मेल पर आया था. इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और सभी एयरलाइंस को अलर्ट कर दिया गया था. लगातार मिल रही धमकियों से डर का माहौल है.बता दें कि यह तीसरी बार था जब एयरपोर्ट को इस तरह की धमकी मिली थी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news