रिटायरमेंट पर बजा रहे थे DJ, गाना सुनकर खुली TI 'साहब' की नींद, गुस्से में मचा दिया भौकाल, अब हुई कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2631220

रिटायरमेंट पर बजा रहे थे DJ, गाना सुनकर खुली TI 'साहब' की नींद, गुस्से में मचा दिया भौकाल, अब हुई कार्रवाई

mp news-सीधी के चुरहट में सरकारी कर्मचारी के रिटायरमेंट में बज रहे डीजे से थाना प्रभारी की नींद टूट गई. इस बात से नाराज होकर थाना प्रभारी ने जश्न में शामिल सरकारी कर्मचारी के बेटे और उसके साथियों को बाल पकड़कर घसीटने हुए थाने पहुंचा दिया. 

रिटायरमेंट पर बजा रहे थे DJ, गाना सुनकर खुली TI 'साहब' की नींद, गुस्से में मचा दिया भौकाल, अब हुई कार्रवाई

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के सीधी जिले के हैरान करने वाला मामला आया है, जहां एक सरकारी कर्मचारी की सेवानिवृत्ति पर उसके बेटों को डीजे बजाना भारी पड़ गया. दरअसल, चुरहट में पीएचई से सेवानिवृत्त हुए अपने पिता को गाजे बाजे के साथ बेटे जश्न मनाते हुए घर ले जा रहे थे. इसी दौरान डीजे भी बज रहा था, लेकिन जैसे ही डीजे की आवाज थाना प्रभारी के कान में पहुंची तो उनकी नींद में खलल पड़ गया. नींद खराब होने से थाना प्रभारी पुष्पेंद्र नाराज हो गए. 

 

जश्र में शामिल सेवानिवृत्त कर्मचारी के बेटों सहित साथियों के बाल पकडक़र घसीटते हुए थाने पहुंचा दिया. इसके बाद कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध पंजीवद्ध कर जेल भिजवा दिया गया.

 

डीजे की आवाज से नींद हुई खराब

जानकारी के अनुसार, चुरहट थाना अंतर्गत मिसिरगवां गाव निवासी गणपति पटेल पीएचई विभाग में कर्मचारी थे. उनकी सेवानिवृत्त होने पर पुलिस आर्यन पटेल अपने साथ प्रकाश पटेल, कार्तिक पटेल सहित अन्य के साथ पिता को डीजे पर गाना बजाते और नाचते हुए घर जा रहे थे. जैसे ही काफिला 31 दिसंबर दोपहर करीब चार बजे पुलिस कॉलोनी चुरहट पहुंचा, उस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा नींद में थे, डीजे की आवाज के कारण उनकी नींद खुल गई. थाना प्रभारी नींद खुलने से इतना नाराज हो गए कि बाहर निकलकर गाली-गलौज करते हुए पुलिस बुला ली. 

 

बाल पकड़कर गाड़ी में बैठाया

गाली-गलौज करते हुए पुष्पेंद्र मिश्रा ने युवकों के बाल पकड़कर उन्हें गाड़ी में बैठाया और थाने भेज दिया. इसके बाद उनके खिलाफ मप्र कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध पंजीवद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी ने सफाई देते हुए दूसरी कहानी सुनाई. 

 

वीडियो पर दी सफाई

पुष्पेंद्र मिश्रा के मुताबिक कुछ युवक पिकअप में तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे. जब पुलिस कॉलोनी में रहने वाले एक कॉन्स्टेबल ने शोर कम करने का अनुरोध किया, तो नशे में धुत युवकों ने न केवल उनकी बात नहीं मानी बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की. काफिले में शामिल कुछ लोग अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए, जिसकी जानकारी मुझे दी गई. मैं भी आराम कर रहा था, जिस ड्रेस में था उसी ड्रेस में बाहर निकलकर थाना से अतिरिक्त बल बुलवाकर कार्रवाई की गई. थाना प्रभारी का कहना है कि वीडियो एडिट किया गया है. इसमें पूरी घटना का सिर्फ एक हिस्सा दिखाया जा रहा है.

 

वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई

 वीडियो सामने आने पर एसपी ने बताया कि, 'थाना चुरहट अंतर्गत वायरल वीडियो मामले में संज्ञान लिया जाकर प्रथम दृष्टिया उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र, रीवा द्वारा थाना प्रभारी चुरहट को 1 वर्ष की वेतन वृद्धि रोके जाने के दण्ड से दंडित किया गया है. मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है जांच रिपोर्ट आने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जावेगी. 

यह भी पढ़े-कूनो में 2 नए मेहमानों की गूंजी किलकारी, जानिए अब कितनी हो गई यहां चीतों की संख्या

 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news