Valentine day: वैलेंटाइन डे 2025 आने वाला है और ऐसे में कई कपल्स वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए अपनी प्लानिंग भी शुरू कर दी होगी. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कहीं ब्यूटीफुल जगह पर जाने का प्लान कर रहें तो यह खबर आपके लिए हैं. एमपी में ऐसे कई लोकेशन है जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
इंदौर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित मशहूर गुलावट गांव लोटस वैली के नाम से जाना जाता है. यह जगह कपल्स के लिए खास तौर से फेमस है. यहां आपको चारों ओर कमल के फूल ही दिखेंगे. आप अपने पार्टनर के साथ बोटिंग और साइकिलिंग का भी आनंद ले सकते हैं.
एमपी के ब्यूटीफुल लोकेशन में से एक. गुलाबी ठंडी में यहा का नजारा देखने लायक होता है. यहा आप अपने पार्टनर के साथ आकर सनसेट और सनराइज का आंनद ले सकते हैं. एमपी का यह हिल स्टेशन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भी किसी रोमांटिक जगह से कम नहीं है. यह शहर कपल्स के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है. भोपाल में मौजूद बड़ा तलाब जाकर लेक व्यू का आनंद लेते हुए अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
अगर आप कहीं दूर न जाकर पास में ही अपना वैलेंटाइन डे मनाना चाहते हैं तो DB CITY MALL बहुत सही जगह है. मॉल में कई रेस्टोरेंट मौजूद जहां आप रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं. इसके अलावा मॉल में शॉपिंग भी कर सकते हैं.
जबलपुर में मौजूद भेड़ाघाट संगमरमर चट्टानों के बीच बोटिंग करने के लिए काफी फेमस है. आप अपने पार्टनर के साथ यहां आकर बोटिंग और व्यू का आनंद ले सकते हैं और इस खूबसूरत पल को यादगार बना सकते हैं
वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ घूमने के लिए यह एक बेस्ट जगह है. हरे भरे वादियों के बीच आप आपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. झरने , झील और यहां का मौसम इस जहक की खूबसूरती है.
जहाज़ महल वैलेंटाइन वीक मनाने के लिए एक परफेक्ट जगह है. यहां आप चारो और फैले पानी के बीच जहाज़ महल को देख सकते हैं, जो दूर से पानी में तैरतै हुआ दिखता है. अगर आपको नेचर लवर भी हैं तो ये जगह आपके लिए खास बन जाएगी.
बेतवा नदी के किनारे स्थित ओरछा शहर किसी भी कपल्स के घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में एक है. नदी के किनारे बसे इस शहर में फूल बाग स्थित है जहां आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बीता सकते हैं. यहां हर साल हजारों कपल्स वेलेंटाइन डे पर घूमने घूमने आते हैं.
ग्वालियर अपने किले और महलों के लिए प्रसिद्ध है. किले का आनंद लेते हुए आप आपने वक्त को अच्छी तरह से स्पेंड कर सकते हैं. किले से काफी अच्छी फोटो भी आती है.
वैलेंटाइन डे पर आप उज्जैन जाकर महाकाल के दर्शन भी कर सकते हैं. महाकाल के दर्शन कर अपने प्यार के बरकार बनाए रखने के लिए आशीर्वाद भी ले लकते हैं.
अगर आपके पार्टनर को शांत माहोल पसंद है तो उनके लिए यह शहर बहुत अच्छा है. रीवा में आप गोविंदगढ़ पैलेस, रीवा किला, रानी तालाब और केओंटी वाटरफॉल जैसी जगह घूम सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़