कूनो में 2 नए मेहमानों की गूंजी किलकारी, जानिए अब कितनी हो गई यहां चीतों की संख्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2631166

कूनो में 2 नए मेहमानों की गूंजी किलकारी, जानिए अब कितनी हो गई यहां चीतों की संख्या

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से फिर से खुशखबरी आई है, यहां पर मादा चीता वीरा ने दो नए शावकों को जन्म दिया है. 

कूनो नेशनल पार्क में दो नए शावकों का जन्म

Cheetah Veera: कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता वीरा ने दो नए शावकों को जन्म दिया है, जिससे पार्क प्रबंधन में भी खुशी का माहौल है, क्योंकि यह चीता प्रोजेक्ट के हिसाब से अच्छी खबर मानी जा रही है. वहीं नए शावकों के जन्म पर सीएम मोहन यादव ने भी खुशी जताई है. वहीं दो नए शावकों को जन्म से कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा भी बढ़ गया है. जो पार्क प्रबंधन के लिए भी अच्छी खबर मानी जा रही है. 

सीएम मोहन ने जताई खुशी 

कूनो पार्क में दो नए शावकों के जन्म पर सीएम मोहन यादव ने भी खुशी जताई है. उन्होंने लिखा 'मुझे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है कि मध्यप्रदेश की धरती पर चीतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, आज मादा चीता वीरा ने 2 नन्हें शावकों को जन्म दिया है, मध्यप्रदेश की धरती पर चीता शावकों का स्वागत है एवं प्रदेशवासियों को इन नन्हें शावकों के आगमन पर हार्दिक बधाई प्रेषित करता हूं.'

ये भी पढ़ेंः नर्मदा जयंती पर दुल्हन की तरह सजा सेठानी घाट, Photos में देखिए घाट की खूबसूरती

'चीतों की धरती' की धरती बना मध्य प्रदेश 

सीएम मोहन ने लिखा 'प्रोजेक्ट से संबंधित सभी अधिकारियों, चिकित्सकों एवं फील्ड स्टाफ को बधाई; जिनके अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप आज मध्यप्रदेश को 'चीतों की धरती' के नाम से भी जाना जाता है, प्रदेश में चीतों का कुनबा निरंतर बढ़ने से प्रदेश के पर्यटन को नई उड़ान मिल रही है जिससे रोजगार के नये द्वार खुल रहे हैं. हम चीतों के साथ ही समस्त वन्यजीवों के संरक्षण, संवर्धन एवं पुनर्स्थापन हेतु सदैव तत्पर हैं.' बता दें कि मध्य प्रदेश में कूनो नेशनल पार्क के बाद अब गांधी सागर अभ्यारण में भी चीतों को बसाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 

अब इतनी कूनो पार्क में चीतों की संख्या 

कूनो नेशनल पार्क में दो नए शावकों को आने के बाद अब चीतों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो गई है. फिलहाल कूनो पार्क में चीतों की कुल संख्या 26 हो गई है. जिनमें 12 वयस्क चीता और 14 शावक हैं. चीतों की संख्या बढ़ने से पार्क प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है.  

ये भी पढ़ेंः PM मोदी से डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला की मुलाकात, क्यों यह मीटिंग मानी जा रही खास

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news