MP में आज मोहन कैबिनेट की बैठक, नई लोक परिवहन नीति पर हो सकता है फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2630688

MP में आज मोहन कैबिनेट की बैठक, नई लोक परिवहन नीति पर हो सकता है फैसला

Madhya Pradesh: आज की कैबिनेट की बैठक में मोहन सरकार जिन मुख्य मुद्दों पर चर्चा करेगी और मुहर लगाएगी उनमें से नई लोक परिवहन नीति पर सभी की नजरें लगी हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 को लेकर भी घोषणा हो सकती है. 

mp cabinet meeting 4 february cm mohan yadav will host

MP Cabinet Meeting Today: आज भोपाल में मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट की बैठक है. आज की बैठक में जिन मुख्य मुद्दों पर चर्चा होगी और मुहर लगेगी उनमें से सबसे महत्वपूर्ण है नई लोक परिवहन नीति, जिसपर चर्चा होगी.  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज होने जा रही बैठक में कई फैसलों का इंतजार है. मंत्रिमंडल की बैठक में मप्र स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग (एवीजीसी-एक्सआर) नीति 2025 को भी मंजूरी दी जा सकती है. इसके अलावा वन विभाग की वन पुनर्स्थापना नीति-2025 को भी हरी झंडी मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में PMAY 2.0 का ड्राफ्ट भी रखा जाएगा. इसमें रेंटल हाउसिंग की नई श्रेणी जोड़ी जा सकती है.

मोहन कैबिनेट में आज प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत कामकाजी महिलाओं, श्रमिकों, शहरी प्रवासियों, बेघर लोगों और छात्रों को किराए पर सस्ते आवास दिए जाने पर फैसला हो सकता है. अब अफोर्डेबल हाउसिंग श्रेणी में सरकारी एजेंसियों के साथ निजी बिल्डर और डेवलपर भी आवास बना सकेंगे. बता दें  पिछली मोहन कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जो अहम फैसले लिए थे, उसमें से एक था 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी का फैसला, जिसपर देशभर से रिएक्शन आए थे. 

Trending news