Bihar News: बिहार के बगहा में जमीन की लालच में कलयुगी पुत्र मे अपने ही पिता की फरसे से काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
Trending Photos
बगहा: बिहार के बगहा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पटखौली थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव में कलयुगी पुत्र ही अपने पिता का हत्यारा निकला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. गाँव के लोग इस घटना को लेकर अफसोस जता रहे हैं वहीं दोषी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. दरअसल जमीन के बदले लिए गए लाखों का कर्ज चुकता नहीं करने को लेकर हत्यारे बेटे ने नाटकीय ढंग से अपने ही पिता के हत्या की साजिश रची और खेत में फसल की रखवाली करने गए रामकिशुन बीन को धारदार फरसा से काट कर लहूलुहान कर फरार हो गया था.
घटना के बाद ग्रामीणों नें उसे फोन पर सूचना दी. जिसके बाद हत्यारा पुत्र जंगली बीन मौके पर पहुंचा और खून से लथपथ पिता को अस्पताल पहुंचाया. इतना ही नहीं आप कलयुगी पुत्र ने अस्पताल में नाटक करते हुए पुलिस और मीडिया कर्मियों को घटना के बारे में गुमराह किया. लेकिन ज़ब पुलिस ने मामले कि छानबीन शुरू की और अनुसन्धान शुरू हुआ तो ख़ुद जंगली बीन ही अपने पिता का हत्यारा निकला. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि बीते 17 जनवरी को रामकिशुन बीन खेत में लगे फसल की रखवाली कर रहे थे. तभी आधी रात को जंगली बीन फरसा लेकर खेत में पहुंचा और अपने पिता पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया. घटना के बाद जंगली बीन बड़े हीं चालाकी से मौके से फरार हो गया. बाद लोगों ने फोन पर जानकारी दी की उसकी पिता को किसी ने घायल कर दिया है. फिर आरोपी बेटा पुनः घटना स्थल पर पहुंचा और जख़्मी पिता को अपने साथ लेकर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज़ के दौरान चिकित्स्कों ने रामकिशुन बीन को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
बाद में जंगली बीन ने हत्यारों का सुराग लगाने की बात कही. ख़ुद कैमरे के सामने उसने दुश्मनी कि बात स्वीकार कर अपने दुश्मनों की तलाश का दावा किया. लेकिन, जब मामले में गांव के हीं 9 लोगों पर अपने पिता की झूठी हत्या का आरोप लगाया तो ग्रामीणों ने इसको लेकर एकजुटता दिखाई. फिर क्या गांव के लोग आगे आए और पुलिस को जंगली बीन द्वारा खेदारू यादव से साढ़े पांच लाख रुपया जमीन के एवज में लेने की जानकारी दी. पैसा लौटाने या जमीन देने में जंगली बीन आनाकानी कर रहा था. इसी बीच पैसा हजम करने की नियत से उसने अपने पिता की हत्या कर दी ताकि आसानी से वह पैसा डकार जाए.
आरोपी जंगली बीन का ग्रामीणों से पैसे का लेन देन और जमीन का कागज बनाता हुआ वीडियो भी सामने आया है. जिससे किसान हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस कामयाब हुईं है. इसके बारे में बगहा SDPO कुमार देवेंद्र ने बताया है.
इनपुट- इमरान अजीज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!